6 हफ्ते में 6 बड़े निवेश, इस बार मुकेश अंबानी की Jio में इस कंपनी ने लगाए 9093 करोड़ रुपये

इस बार अबू धाबी की ग्लोबल इन्वेस्टमेंट कंपनी ने जियो में 9,093 करोड़ रुपये का निवेश किया। इन्वेस्टमेंट कंपनी का नाम मुबाडाला है। डील के बदले मुबाडाला को जियो में 1.85 प्रतिशत हिस्सेदार मिलेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 5, 2020 5:02 AM IST / Updated: Jun 05 2020, 10:33 AM IST

बिजनेस डेस्क। मुकेश अंबानी की डिजिटल इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स के लिए छह हफ्तों में छठीं बड़ी डील का ऐलान हो गया है। इस बार अबू धाबी की ग्लोबल इन्वेस्टमेंट कंपनी ने जियो में 9,093 करोड़ रुपये का निवेश किया। इन्वेस्टमेंट कंपनी का नाम मुबाडाला है। डील के बदले मुबाडाला को जियो में 1.85 प्रतिशत हिस्सेदार मिलेगी। 

जियो के साथ मुबाडाला के निवेश के लिए इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ और इंटरप्राइजेज वेल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपये तय हुई है। इस निवेश के साथ जियो अब तक 87,655.35 करोड़ रुपये जुटा चुका है। इससे पहले जियो में निवेश करने वालों में फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, केकेआर शामिल हैं। 

Latest Videos

मुकेश अंबानी ने क्या कहा?
जियो में मुबाडाला के निवेश को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, "मुबाडाला और जियो के एक साथ काम करने पर दुनिया में भारत निश्चित तौर पर सबसे बड़ा डिजिटल देश बनने की राह पर चल रहा है।" उन्होंने कहा कि वो व्यक्तिगत तौर पर मुबाडाला के काम और प्रभाव को देख चुके हैं। जियो को मुबाडाला के अनुभव का फायदा मिलेगा। 

मुबाडाला ने क्या कहा?
मुबाडाला के ग्रुप सीईओ खलादून अल मुबारक ने डील पर कहा कि हमने देखा है कि कैसे जियो ने भारत में संचार और कनेक्टिविटी को बदल कर रख दिया है। एक निवेशक और हिस्सेदार के रूप में जियो के साथ हम भारत की डिजिटल जर्नी का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

20 Oct. 2024 को Karwa Chauth, जानें कब निकलेगा चांद? ये है शुभ मुहूर्त
घर लाया गया Baba Siddique का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए लगा लोगों का तांता
Bahraich: हाथ में पिस्टल लेकर STF चीफ Amitabh Yash ने दंगाइयों को दौड़ाया
Baba Siddqui की मौत की खबर सुन बॉलीवुड शॉक्ड, कौन-कौन पहुंचा अस्पताल
Baba Siddique Death : Salman Khan से करीबी तो नहीं सिद्दीकी की मौत की वजह? | Lawrence Bishnoi