Core Sector में 7.5 फीसदी की तेजी, Crude Oil Production को छोड़ सभी में इजाफा

सितंबर के महीने में कोर सेक्‍टर (Core Sector) में 4.4 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था, जबकि अक्‍टूबर के महीने में यह आंकड़ा 7.5 फीसदी पर पहुंच गया है। क्रूड ऑयल प्रोडक्‍शन (Crude Oil Production)  को छोड़ सभी में तेजी देखने को मिली है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 30, 2021 2:24 PM IST

बिजनेस डेस्‍क। अक्टूबर में आठ प्रमुख उद्योगों (Core Sector) के संयुक्त उत्पादन में पिछले साल की समान अवध‍ि की तुलना में 7.5 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। जबकि सितंबर 2021 में मुख्य उद्योगों में 4.4 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce and Industry) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2021 में आठ प्रमुख उद्योगों का संयुक्त सूचकांक 136.2 था, जो अक्टूबर 2020 के सूचकांक की तुलना में 7.5 फीसदी बढ़ा है। जानकारी के अनुसार कोयला, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली उद्योगों का उत्पादन अक्टूबर 2021 में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में बढ़ा है।

किस सेक्‍टर में देखने को मिली कितनी तेजी

Latest Videos

कच्‍चे तेल में आई गिरावट
कच्चा तेल एकमात्र प्रमुख उद्योग था जिसने पिछले महीने नकारात्मक वृद्धि दर्ज की, क्योंकि इसके उत्पादन में 2.2 प्रतिशत की गिरावट आई। अप्रैल-अक्टूबर 2021 के दौरान इसके संचयी सूचकांक में भी पिछले साल की समान छह महीने की अवधि की तुलना में 2.8 प्रतिशत की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें:- दूसरी तिमाही में Economy ने पकड़ी रफ्तार, GDP में 8.4 फीसदी का इजाफा

क्‍या कहते हैं जानकार
आईसीआरए की मुख्‍य अर्थशास्‍त्री अदिति नायर ने कहा कि वर्ष-दर-वर्ष के संदर्भ में, विकास की गति आठ प्रमुख क्षेत्रों में व्यापक रूप से भिन्न थी, जिसमें सीमेंट, कोयला, प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पादों में दोहरे अंकों का विस्तार देखने को मिला है, जबकि बिजली, स्टील और उर्वरकों में वृद्धि सब-3 प्रतिशत थी और कच्चे तेल का उत्पादन अनुबंधित है। नायर ने कहा कि नवंबर 2021 के लिए उपलब्ध अधिकांश शुरुआती संकेतकों द्वारा प्रदर्शित मिश्रित प्रवृत्ति के साथ, हम उम्मीद करते हैं कि इस महीने के लिए कोर सेक्टर की वृद्धि 5 फीसदी  से कम हो जाएगी। विशेष रूप से, सरकार द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह भी पता चला है कि अप्रैल-अक्टूबर 2021 के दौरान आठ प्रमुख उद्योगों की संयुक्त विकास दर पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 15.1 प्रतिशत अधिक थी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया