BSNL के 75,000 कर्मचारियों ने छोड़ी नौकरी

Published : Nov 14, 2019, 11:55 PM IST
BSNL के 75,000 कर्मचारियों ने छोड़ी नौकरी

सार

सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के लगभग 75,000 कर्मचारी अब तक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) का विकल्प चुन चुके हैं।  

नयी दिल्ली. सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के लगभग 75,000 कर्मचारी अब तक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) का विकल्प चुन चुके हैं।

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पी. के. पुरवार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी की वीआरएस योजना को चुनने के लिए करीब एक लाख कर्मचारी योग्य हैं। जबकि कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या करीब डेढ़ लाख है। कंपनी ने आंतरिक तौर पर लक्ष्य रखा है कि करीब 77,000 कर्मचारी इस विकल्प का चुनाव करेंगे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट