7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है होली का तोहफा, सैलरी में हो सकती है वृद्धि

3 फीसदी डीए बढ़ने (DA Hike) का मतलब है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों (Cental Govt Employees) का टोटल डीए 34 फीसदी हो जाएगा। इसका मतलब है कि 18,000 रुपए के मूल वेतन वाले केंद्र सरकार के कर्मचारी को 73,440 रुपए का वार्षिक महंगाई भत्ता (Annual Dearness Allowance) मिलेगा।

Asianet News Hindi | Published : Mar 4, 2022 10:28 AM IST

बिजनेस डेस्क। होली से पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों (Cental Govt Employees) को कोई अच्छी खबर मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों को कुछ अतिरिक्त वेतन मिल सकता हैं। माना जा रहा है कि सरकार पिछले दो महीने के बढ़े हुए डीए बढ़ोतरी (DA Hike) और बकाया का पैसा मार्च वेतन के साथ ट्रांसफर कर सकती है। 3 फीसदी डीए बढ़ने का मतलब है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों का टोटल डीए 34 फीसदी हो जाएगा। इसका मतलब है कि 18,000 रुपए के मूल वेतन वाले केंद्र सरकार के कर्मचारी को 73,440 रुपए का वार्षिक महंगाई भत्ता मिलेगा।

34 फीसदी हो जाएगा डीए
फिलहाल डीए 31 फीसदी है और बढ़ोतरी के बाद इसे बढ़ाकर 34 फीसदी किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कई सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 90,000 रुपए तक की वृद्धि होगी। जेसीएम सचिव शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक महंगाई के हिसाब से सरकारी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की जरूरत है। हालांकि अभी तक केंद्र सरकार की ओर से 18 माह से लंबित डीए बकाया की स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है।

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- जेब पर बोझ बढ़ा सकता है रूस-यूक्रेन वाॅर, इन तरीकों से हो सकती है महंगाई की हार

जानिए कितना होगा सैलरी में इजाफा
अगर किसी कर्मचारी को 30,000 रुपए का वेतन मिलता है, तो डीए में 3 फीसदी की वृद्धि के साथ, उनके वेतन में 900 रुपए प्रति माह की वृद्धि होगी। इससे वेतन में सालाना 10,800 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी। कैबिनेट सचिव स्तर के कर्मचारियों के वेतन में प्रति माह 7,500 रुपए की वृद्धि होगी। हालांकि, अधिकतम 2.5 लाख रुपए वेतन पाने वाले कर्मचारियों को सालाना 90,000 रुपए तक की बढ़ोतरी मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः- अगर आपके पास भी एक से ज्यादा पीपीएफ अकाउंट तो होगा नुकसान, सरकार ने जारी किया सर्कूलर

देखें कैलकुलेशन
न्यूनतम मूल वेतन पर गणना

- कर्मचारी का मूल वेतन: 18,000 रुपए प्रति माह
- नया डीए (34 फीसदी) 6120 रुपए प्रति माह
- अब तक का डीए (31 फीसदी) 5580 रुपए प्रति माह
- कितना बढ़ा महंगाई भत्ता 6120- 5580 = 540 रुपए प्रति माह
- वार्षिक वेतन में वृद्धि 540X12 = 6,480 रुपए प्रति माह

अधिकतम मूल वेतन पर गणना
- कर्मचारी का मूल वेतन: 56900 रुपए प्रति माह
- नया डीए (34 फीसदी) 19346 रुपए प्रति माह
- अब तक का डीए (31 फीसदी) 17639 रुपए प्रति माह
- कितना बढ़ा महंगाई भत्ता 19346-17639 = 1,707 रुपए प्रति माह
- वार्षिक वेतन में वृद्धि 1,707 X12 = 20,484 रुपए प्रति माह

Share this article
click me!

Latest Videos

'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया