1 जुलाई से सेंट्रल गवर्नमेंट इम्प्लॉइज और पेंशनर्स को मिलेगा महंगाई भत्ता, 50 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा

केंद्र सरकार (Centarl Government) के लाखों इम्प्लॉइज और पेंशनर्स के लिए काफी काम की खबर है। केंद्र की मोदी सरकार ने यह फैसला लिया है कि कर्मचारियों को पूरा लाभ दिया जाएगा और 3 महीने से उनका रुका हुआ महंगाई भत्ता भी जल्द उन्हें मिलेगा।

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2021 10:03 AM IST

बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार (Centarl Government) के लाखों इम्प्लॉइज और पेंशनर्स के लिए काफी काम की खबर है। केंद्र की मोदी सरकार ने यह फैसला लिया है कि कर्मचारियों को पूरा लाभ दिया जाएगा और 3 महीने से उनका रुका हुआ महंगाई भत्ता भी जल्द उन्हें मिलेगा। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इस संबंध में जानकारी दी। मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिन कर्मचारियों का वेतन-वृद्धि व महंगाई भत्ता बकाया है, वह जल्द से जल्द देने की व्यवस्था की जा रही है। 

कोरोना की वजह से हुई देर
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने केंद्र सरकार के इम्प्लाइज के महंगाई भत्ते की 3 किस्तें रोक ली थीं। इनमें पेंशनर्स भी शामिल थे। ये किस्तें 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 की थीं। अब केंद्र सरकार ने यह तय किया है कि जुलाई 2021 से ये किस्तें केंद्रीय कर्मियों और पेंशनर्स को दी जाएंगी।

जमा कर दी गई थी राशि
केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए के लिए मंहगाई भत्ता और राहत की राशि की तीन किस्तें जमा कर दी गई थीं, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से ये दी नहीं जा सकीं। अब सरकार के इस फैसले से केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को फायदा होगा। 

कब से लागू होगी महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी
बता दें कि महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी 1 जुलाई से लागू होगी। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 2020 में 17 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा था। इसमें 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी कैबिनेट ने की। लेकिन कोरोनावायरस के फैलने के बाद इम्प्लॉइज और पेंशनर्स को इसका भुगतान नहीं हो सका। 

जुलाई में मिलेगी सभी बकाया राशि
अब सरकार ने जुलाई में सभी बकाया राशि के भुगतान का फैसला किया गया है। डीए में बढ़ोत्तरी होने से हाउस रेंट अलाउंस, ट्रैवल अलाउंस और मेडिकल अलाउंस पर भी असर पड़ेगा। 

Share this article
click me!