7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, जुलाई में सरकार दे सकती है DA में बढ़ोतरी का तोहफा

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई में सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA HIKE) में बढ़ोतरी कर सकती है। 7वें वेतन आयोग के तहत ये अच्छी खबर है। 

नई दिल्लीः बढ़ती महंगाई के बीच केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशी की खबर सामने आयी है। काफी वक्त से केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA HIKE) का इंतजार था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी कर सकती है। सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत यह अच्छी खबर है। डीए में बढ़ोतरी के साथ ही केंद्र सरकार कर्मचारियों के इन-हैंड सैलरी में बढ़ोतरी हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीए बढ़ोतरी पर बड़ा अपडेट जुलाई 2022 में आ सकता है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए के अलावा केंद्र सरकार के लाखों पेंशनभोगियों के लिए सरकार महंगाई राहत भी बढ़ा सकती है। 

कोरोना के कारण डीए बढ़ोतरी में हुई थी देरी
केंद्र सरकार आमतौर पर हर साल मार्च और सितंबर में डीए के संबंध में घोषणा करती है। 31 दिसंबर 2019 के बाद डेढ़ साल तक COVID महामारी के कारण DA राशि में कोई बढ़ोतरी की घोषणा नहीं की गई थी। केंद्र ने COVID महामारी के कारण जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक DA वृद्धि को रोक दिया था। हालांकि पिछले साल जुलाई में डीए में बढ़ोतरी दी गई थी।

Latest Videos

DA कितना मिलेगा
1 जुलाई 2022 से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में कितना इजाफा होगा, ये लगभग कन्फर्म हो गया है। हालांकि एक आंकड़े के मुताबिक यह तय हो गया है कि केद्रीय कर्मचारियों को कितना महंगाई भत्ता मिलेगा। क्योंकि महंगाई के आंकड़े (Inflation index) आ गए हैं। बड़ी बात ये है कि अभी तक महंगाई के आंकड़ों से लग रहा था कि केंद्रीय कर्मचारियों का DA 3 या 4 फीसदी बढ़ेगा। लेकिन, अब तेजी से बढ़ते इंडेक्स ने इशारा दिया है कि इसमें 5% का भी उछाल आ सकता है। लेकिन, इसके लिए मई 2022 के आने वाले महंगाई के आंकड़े को देखना होगा। हालांकि, अप्रैल 2022 के लिए जो AICPI इंडेक्स के नंबर्स आए हैं उससे साफ है कि महंगाई भत्ते (DA Hike) में कम से कम 4% का इजाफा होना तय है। 

महंगाई पर टिका है डीए हाइक का गणित
बता दें कि अप्रैल 2022 के लिए AICPI इंडेक्स के नंबर में बड़ा उछाल आया है। इसमें 1.7 प्वाइंट की तेजी देखने को मिली है। अप्रैल में इंडेक्स का कुल नंबर 127.7 रहा है। मार्च में महंगाई का आंकड़ा 126 पर था। फरवरी के नंबर्स से देखें तो अप्रैल तक इंडेक्स 2.7 प्वाइंट चढ़ चुका है। महंगाई भत्ते (DA Hike news) में इजाफा इन्हीं नंबर्स के आधार पर होता है। इंडेक्स महंगाई की चाल के हिसाब से चलता है। अगर इसमें इजाफा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों के लिए भी महंगाई भत्ता बढ़ता है।

38 प्रतिशत तक जा सकता है डीए
केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। लेकिन, 1 जुलाई 2022 से उनके महंगाई भत्ते में अगर 4 फीसदी का इजाफा होता है तो ये 38 फीसदी पहुंच जाएगा। इससे उनकी सैलरी में भी अच्छा खासा उछाल आएगा। 4% महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद, कुल DA 38% हो जाएगा। अब 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 8640 रुपए होगा। अगले महंगाई भत्ते का ऐलान जुलाई के बाद होगा। इससे पहले AICPI इंडेक्स के नंबर्स से अंदाजा लगता है कि महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा। इंडेक्स में फरवरी के बाद से लगातार उछाल आ रहा है। ऐसे में DA Hike 4% होना तय लग रहा है। All India Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़े श्रम और रोजगार मंत्रालय (Labour Ministry) ने देश के 88 औद्योगिक रूप से महत्वपूर्ण केंद्रों में स्थित 317 बाजारों से एकत्रित खुदरा कीमतों (Retail Prices) के आधार पर लिए हैं। इंडेक्‍स को 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है। AICPI हर महीने की आखिरी वर्किंग डे को जारी किया जाता है। 

बेसिक वेतन ऐसे होता है तय
जानकारी दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को मिलनेवाली सैलरी में फिटमेंट फैक्टर का बहुत अहम रोल होता है। केंद्र सरकार के तमाम कर्मचारियों के लिए फिटमेंट फैक्टर बेसिक वेतन तय करता है। अगर फिटमेंट फैक्टर बढ़ता है तो केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी होगी। फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने के बाद कर्मचारियों की बेसिक सैलरी बढ़ जाएगी। केंद्र सरकार के कर्मचारी संघ लंबे समय से न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये करने और फिटमेंट फैक्टर को 2.57 गुना से बढ़ाकर 3.68 गुना करने की मांग कर रहे हैं। 

8 हजार रुपए बढ़ जाएगी सैलरी
अगर फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 फीसदी कर दिया जाता है तो कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में 8,000 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी। इसका मतलब हुआ कि केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगी। मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों को 2.57 फीसदी के आधार पर फिटमेंट फैक्टर के तहत सैलरी मिल रही है। अगर केंद्र सरकार इस मांग को मान लेती है तो केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। गौरतलब है कि आखिरी बार साल 2016 में फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाया गया था। इसी साल 7वां वेतन आयोग भी लागू हुआ था। उस समय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 6000 रुपये से सीधे 18,000 रुपये हो गई थी। अब सरकार इस साल केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में फिर बढ़ोतरी कर सकती है।

यह भी पढ़ें- 1 जुलाई से बदल रहा है शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने का नियम, अगर यह काम नहीं किया तो फंस जाएगा इन्वेस्टमेंट

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा