7th pay commission: इन कर्मचारियों की फैमिली पेंशन में बड़ा बदलाव, अब बच्चों को मिलेगी 2.5 लाख रुपये तक की रकम

डिफेंस मिनिस्ट्री के जारी किए गए बयान के मुताबिक सरकारी सेवा में उच्चतम पेंशन भुगतान को संशोधित कर 2.5 लाख रुपये प्रति माह कर दिया गया है। ये पेंशन कर्मचारियों के बच्चों मिलेगी। मंत्रालय का ये फैसला 1 जनवरी 2016 से प्रभावी होगा।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 30, 2021 8:30 AM IST / Updated: Oct 30 2021, 02:04 PM IST

बिजनेस डेस्क। दिवाली से पहले रक्षा मंत्रालय ने अपने कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। डिफेंस मिनिस्ट्री ने फैमिली पेंशन को लेकर बड़ी घोषणा की है। रक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों की फैमिली को उपलब्ध कराई जाने वाली फैमिली पेंशन की हाईस्ट लिमिट बढ़ा दी गई है। इसका फायदा उन सभी बच्चों को मिलेगा, पिता और माता दोनों ही रक्षा मंत्रालय में कार्यरत हैं। नियमों के मुताबिक ये भी जरूरी है कि बच्चों के अभिभावक (माता-पिता) सातवें केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) के दायरे में आते हों। रक्षा मंत्रालय के जारी नियमों के मुताबिक कर्मचारियों के दर्ज कराए नॉमिनी में बच्चे के नाम उल्लेखित किया जाना जरूरी है।  

कर्मचारियों के बच्चों का भविष्य सुरक्षित होगा

Latest Videos

डिफेंस मिनिस्ट्री के जारी किए गए बयान के मुताबिक सरकारी सेवा में उच्चतम पेंशन भुगतान को संशोधित कर 2.5 लाख रुपये प्रति माह कर दिया गया है। बयान में कहा गया है, ''माता-पिता, दोनों के संबंध में एक बच्चे या बच्चों को देय 2 फैमिली पेंशन की अधिकतम सीमा को संशोधित किया गया है।''  इस आदेश के लागू होने से देश की रक्षा में जुटे  कर्मचारियों के बच्चों का भविष्य सुरक्षित होगा। 

1 जनवरी 2016 से प्रभावी होगा आदेश

1 जनवरी 2016 से आदेश प्रभावी होने से इसका दायरा बढ़ जाएगा।  पूर्व में जो बच्चे इसके दायरे में होंगे, उन्हें भी इसका फायदा  मिलेगा। रक्षा मंत्रालय ने सशस्त्र बलों के कर्मियों को लेकर ये आदेश जारी किया है। फैमिली पेंशन का लाभ कर्मचारियों के बच्चों को दिया जाता है। अब इसकी सीमा बढ़ा दी गई है। इसका सीधा अर्थ है कि  रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाले सशस्त्र बलों की फैमिली को अतिरिक्त आर्थिक सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। 
 

उच्चतम पेंशन भुगतान की राशि 2.5 लाख रुपये प्रति माह

मौजूदा समय में जिन सरकारी कर्मचारियों के बच्चे सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो वह 2 फैमिली पेंशन प्राप्त करने का पात्र हैं। वहीं इस समय दोनों फैमिली पेंशन की अधिकतम राशि 1,25,000 रुपये प्रति माह है। यदि दोनों पारिवारिक पेंशन सामान्य दरों पर देय हैं, तो प्रति माह अधिकतम 75,000 रुपये तक पेंशन दी जा सकती है। रक्षा मंत्रालय के नए नियमों के मुताबिक उसके अधीन कर्मचारियों के बच्चों को फैमिली पेंशन के तौर पर उच्चतम पेंशन भुगतान को संशोधित कर 2.5 लाख रुपये प्रति माह कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें-
DIWALI 2021: चीन का निकलेगा दीवाला, ग्राहक नहीं खरीद रहे चायना प्रोडक्ट ! 50,000 करोड़ रुपये का लगेगा झटका
शेयर मार्केट में हाहाकार के बाद सरकार ने IRCTC को दी राहत, रेलवे को नहीं देनी होगी कन्वीनिएंस फीस
Stock Market : गिरकर संभला सेंसेक्स, निवेशकों को दो दिन में करीब 6.5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान


 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों