टोयोटा Suzuki के साथ मिलकर भारत की दूसरी कार कंपनियों को देगी टक्कर, अगस्त से शुरू होगा नई SUV का प्रोडक्शन

टोयोटा (Toyota) और सुजुकी (Suzuki) ने शुक्रवार को हाथ मिला लिया है। साथ ही एक प्रोडक्शन को लेकर समझौता भी किया है। इस समझौता के अनुसार सुजुकी की नई एसयूवी का प्रोडक्शन इस वर्ष अगस्त से टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) में शुरू किया जाएगा

Asianet News Hindi | Published : Jun 24, 2022 6:34 AM IST / Updated: Jun 24 2022, 01:31 PM IST

ऑटो डेस्क. टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन (Toyota) और सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (Suzuki) ने एक साथ काम करने का फैसला किया है। भारत में प्रोडक्शन को बेहतर करने के लिए दोनों कंपनियां एक साथ काम करेगी। इससे अन्य कंपनियों को टक्कर देने में आसानी होगी। दोनों कंपनियों के मुताबिक सुजुकी की नई एसयूवी की प्रोडक्शन टोयोटा किर्लोस्कर मोटर में शुरू किया जाएगा। सुजुकी की भारतीय इकाई मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और टीकेएम भारत में इन नए मॉडलों को बाजार में एक-एक कर सुजुकी और टोयोटा मॉडल की तरह उतारेगी। 

टोयोटा का अधिकारिक घोषणा
जानकारी दें कि कंपनियों ने कहा है कि भारत में प्रोडकेशन के बाद भारत के बाहर भी एक्सपोर्ट करने का प्लान बनाया जा रहा है। बाहर के बाजारों में अप्रीकी बाजार भी शामिल है। टोयोटा के अध्यक्ष अकियो तोयोदा ने कहा है कि हम स,ुजुकी के साथ नई एसयूवी बनाने का अधिकारिक ऐलान करते हैं। टीकेएम में नई एसयूसी बनाने की परियोजना भारत की वृद्धि में योगदान देगी।

2017 में हुआ था समझौता
जानकारी दें कि 2017 में एक बिजनेस एलायंस के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया था। तब से ही दोनों कंपनियां इलेक्ट्रिसिटी टेक्नोलॉजी में टोयोटा की ताकत और कॉम्पैक्ट वाहनों की टेक्नोलॉजी में सुजुकी की ताकत को एक साथ लाने को लेकर काम कर रही थी। टोयोटा और सुजुकी वर्ल्ड वाइड गाड़ियों की मंग को बढ़ावा दे रही है। यह बिजनेस एलायंस का हिस्सा भी है। 

कर्नाटक के टीकेएम में होगा नए SUV का होगा प्रोडक्शन 
एक रिपोर्ट के अनुसार सुजुकी द्वारा बनाए गए मॉडल का निर्माण अगस्त से कर्नाटक में टीकेएम फैसिलिटी में किया जाएगा। बलेनो, ग्लैंजा या ब्रेजा को रीबैज किया जाएगा। यह एसयूवी अपने सेगमेंट में बेहतर टक्कर देने के लिए काफी होगी। मार्केट में अभी क्रेटा, सेल्टोस, हैरियर और अन्य जैसी यह एसयूवी हो सकती है। भविष्य में दोनों ब्रांड भारतीय ग्राहकों के लिए व्हीकल इलेक्ट्रिफिकेशंस टेक्नोलॉजी को भी लाएगी। 

ये भी पढ़ें-

मिया खलीफा की कारों की हॉट और सेक्सी रेंज देख पकड़ लेंगे सर, इन 5 महंगी कारों का है शौक

नए डिजाइन के साथ धूम मचाने आ रही Kawasaki Ninja 400 BS6 सुपरबाइक, डिजाइन और फीचर्स ने बनाया दीवाना

Share this article
click me!