SGB: सस्ते में सोना खरीदना है तो जल्दी करें, कुछ घटों में गंवा देंगे गोल्ड बॉन्ड में रुपए लगाने का सुनहरा मौका

सस्ते में सोना खरीदने के लिए 24 जून अंतिम दिन है। बस कुछ ही घंटे बचे हैं। सॉवेरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2022-23 की पहली सीरीज का सब्सक्रिप्शन 20 जून से 5 दिन के लिए खोला गया था। 24 जून यानी आज इस सब्सक्रिप्शन को बंद कर दिया जाएगा। 

नई दिल्लीः सॉवेरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) स्कीम के तहत सस्ते में सोना खरीदने के लिए बस कुछ ही घंटे बचे हैं। सॉवेरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2022-23 की पहली सीरीज का सब्सक्रिप्शन 20 जून 2022 को खुला था। पांच दिन के लिए इसे खोला गया था, जो आज बंद हो जाएगा। अभी भी मौका है बस 5,091 रुपये से निवेश करके सरकार की सॉवेरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम का फायदा लिया जा सकता है। हालांकि इस स्कीम में बोली लगाने की योजना बना रहे निवेशक इस इश्यू प्राइस पर भी 50 रुपये का अतिरिक्त छूट हासिल कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करनेवालों को यह फायदा मिलेगा। 

22 अगस्त को खुलेगी दूसरी सीरीज
सरकार ने नवंबर 2015 में सॉवेरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआत की थी। आरबीआई (RBI) सरकार की तरफ से यह बॉन्ड जारी करता है। आरबीआई ने बताया कि सॉवेरेन गोल्ड बॉन्ड 2022-23 की दूसरी सीरीज आवेदन के लिए 22 से 26 अगस्त के दौरान उपलब्ध होगी। पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 12,991 करोड़ रुपये मूल्य के 10 किस्तों में एसजीबी जारी किए गए थे। जानकारी दें कि सॉवेरेन गोल्ड बॉन्ड को सरकार की तरफ से आरबीआई जारी करता है। इसका मूल्य सोने के वजन में होता है। अगर बॉन्ड 10 ग्राम सोने का है, तो 10 ग्राम सोने की कीमत जितनी होगी, उतने ही बॉन्ड के दाम होंगे। सॉवेरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) स्कीम में एक वित्त वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 4 किग्रा गोल्ड के बॉन्ड खरीद सकता है। न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है। वहीं, ट्रस्‍ट या उसके जैसी संस्‍थाएं 20 किग्रा तक के बॉन्‍ड खरीद सकती हैं। 

Latest Videos

डिजिटल माध्यम से गोल्ड बॉन्ड के लिए आवेदन और भुगतान करने वाले निवेशकों के लिए इश्यू प्राइस 50 रुपये प्रति ग्राम कम होगा यानी यानी 5,041 रुपये प्रति ग्राम होगा. आरबीआई ने कहा कि निवेशकों को निर्धारित मूल्य पर सालाना 2.5 फीसदी ब्याज छमाही आधार पर दिया जाएगा.

नहीं लगता है कैपिटल गेन टैक्स
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेशक अगर मेच्योरिटी तक बने रहते हैं तो इस पर कोई कैपिटल गेन टैक्स नहीं लगता है। एसजीबी की मैच्योरिटी अवधि 8 साल होती है। अगर मेच्योरिटी से पहले सॉवेरेन गोल्ड बॉन्ड बेचे जाते हैं तो कैपिटल गेन टैक्स चुकाना होगा। इस दौरान स्कीम पर हर साल मिलने वाले रिटर्न पर इनकम टैक्स चुकाना होगा। कैपिटल गेन्स के रूप में 20.8 फीसदी टैक्स देना पड़ता है। 

ऑनलाइन खरीद पर 50 रुपये छूट, मिलेगा ब्याज 
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में ऑनलाइन फॉर्म फिल करके और डिजिटली पेमेंट करके 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी। यानी एक ग्राम सोने के लिए आपको 5,041 रुपये ही देने होंगे। खास बात है कि इसमें इश्यू प्राइज पर हर साल 2.50 फीसदी निश्चित ब्याज मिलता है, जो हर 6 महीने में आपके खाते में पहुंच जाता है। हालांकि, स्लैब के हिसाब से इस पर टैक्स देना होता है। 

यह भी पढ़ें- Google Pay से एक दिन में इतना ही कर सकते हैं ट्रांजेक्शन, लिमिट के बाद भी भेजना है रुपए तो जान लें नियम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat