अगर आप आधार कार्ड (aadhar card) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो दिमाग में कई सवाल उभरते हैं। मसलन, इस कार्ड के लिए आवेदन कहां से करें? इसके लिए किन कागजातों की जरूरत होगी? इसके अलावा कई और भी सवाल हो सकते हैं, लेकिन इनसे घबराने की जरूरत नहीं। हम आपको आधार कार्ड के लिए पंजीकरण का आसान तरीका बताते हैं।
नई दिल्ली : भारत में आधार कार्ड (UIDAI) की काफी अहमियत है। यह कार्ड आम लोगों की जरूरत के अलावा पहचान और घर के पते का सबसे आम प्रमाण पत्र है। बैंक खाला खुलवाना हो या पासपोर्ट बनवाना हो, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना हो, या फिर सिम कार्ड खरीदना हो, आधार कार्ड (aadhar card) हर समय आपके काम आता है। ऐसे में जानना जरूरी है कि इस कार्ड को बनवाने का पूरा प्रोसेस क्या है। आइए जानते हैं..
आधार कार्ड बनवाने के लिए जरूरी कागजात (कोई एक या दो)
आधार कार्ड के लिए कैसें करें आवेदन
क्या हैं आधार कार्ड के फायदे
आधार कार्ड क्या है
आधार 12 अंकों की विशिष्ट संख्या है। इसे भारत सरकार की इकाई भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI), की तरफ से जारी किया जाता है। इसका इस्तेमाल आप पहचान पत्र के रूप में पूरे देश में कहीं भी कर सकते हैं। भारत का कोई भी नागरिक इस कार्ड के लिए आवदेन कर सकता है। चाहे उसकी उम्र और जेंडर कुछ भी हो। आधार के लिए केवल एक बार ही नामांकन कराया जा सकता है।
2009 में हुई थी आधार कार्ड की शुरुआत
आपको बता दें कि आधार कार्ड की शुरुआत 28 जनवरी 2009 को हुई थी, इसके पीछे इन्फोसिस के कोफाउंडर नंदन निलेकणी की अहम भूमिका रही है। UIDAI की वेबसाइट के मुताबिक, जनवरी 2020 तक 1.253 अरब लोगों को आधार कार्ड जारी किये हैं। वहीं अगस्त 2019 तक सरकार इसके लिए 11,366 करोड़ रुपये जारी कर चुकी है।
आधार कार्ड में गड़बड़ियों की संभावना होती है कम
आमतौर पर अब आधार कार्ड का इस्तेमाल पहचान और पते के प्रमाण से जुड़ी अधिकांश चीजों में होने लगा है। पहचान के लिए हर जगह यह कार्ड मांगा जाता है। कार्ड का महत्व इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि भारत सरकार ने कई योजनाओं के लिए इसे जरूरी करने का फैसला लिया है। इस कार्ड का इस्तेमाल राशन कार्ड समेत कई और दूसरे पहचान और पते के प्रमाण पत्र में किया जा सकता है। क्योंकि यह कार्ड एक व्यक्ति की विशिष्ट संख्या है, ऐसे में गड़बड़ियों की संभावना कम हुई है। सेंट्रलाइज्ड सर्वर होने के कारण दूसरी बार कार्ड नहीं बनाया जा सकता है, ऐसे में पैसों के लेन-देन से जुड़ी गड़बड़ी पर भी काफी हद तक लगाम लगी है। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत बैंक खाते में आने वाले पैसों को लेकर आधार कार्ड की ज्यादा चर्चा में रहा है। इसके अलावा कई अन्य कामों में भी आधार जरूरी है।
यह भी पढ़ें- आपकी ID पर कितने लोगों ने ले रखी है सिम, घर बैठे चल जाएगा पता, देखें पूरी डिटेल