- Home
- Technology
- Tech News
- आपकी ID पर कितने लोगों ने ले रखी है सिम, घर बैठे चल जाएगा पता, देखें पूरी डिटेल
आपकी ID पर कितने लोगों ने ले रखी है सिम, घर बैठे चल जाएगा पता, देखें पूरी डिटेल
- FB
- TW
- Linkdin
आज हम जिस विषय पर बात कर रहे हैं। वो है आपके नाम से मोबाइल सिम जारी करके फ्रॉड करने की । सिम के लिए आधार या पैन कार्ड की ही जरुरत होती है जो कहीं भी उपलब्ध हो जाता है, ऐसे में आपके नाम से कोई और तो ये जानना बेहद जरुरी है। आपके आधार, पैन या वोटर आईडी पर कितने मोबाइल सिम लिए गए हैं। कितने एक्टिव हैं, इसका पता लगाना आसान है।
लोगों को फर्जीवाड़े से बचाने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने हाल ही में एक पोर्टल लॉन्च किया है, जिसके जरिए आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपकी ID पर कितने सिम ऑपरेट किए जा रहे हैं।
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) के इस पोर्टल का नाम टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) है। कुछ प्रदेशों में इसे प्रायोगिक तौर पर चलाया जा रहा है। TAFCOP ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी भी शेयर की है, जिसके मुताबिक 'यह वेबसाइट लोगों के मदद के लिए है। इसके जरिए से लोग पता कर पाएंगे कि उनकी ID पर कितने मोबाइल कनेक्शन चल रहे हैं। इसके बाद आप इस पर एक्शन ले सकते हैं। सबसे पहले TAFCOP पोर्टल https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाना होगा। आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा, जहां, अपना मोबाइल नंबर डालें।
इसके बाद आप Request OTP बटन पर टैप या क्लिक करें। इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद वो सारे मोबाइल नंबर दिख जाएंगे, जो आपकी ID से संचालित किए जा रहे हैं।
जो नंबर आप नहीं चला रहे है उसे चेक बाक्स पर क्लिक या टैप करें और This is not my पर टैप करें। इसके बाद अगले एक्शन के लिए जाएंगे।
इसके बाद इस नंबर को Not required पर क्लिक करें, ये नंबर ब्लॉक कर दिया जाएगा। अगर सारे नंबर आपके पास ही हैं तो आपको को कुछ भी करने की जरूरत नहीं हैं। आपके नंबर से केवल आपकी सिम ही ऑपरेट की जा रही है।
केंद्र सरकार के अधीन डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने मोबाइल सिम के जरिए होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) पोर्टल की शुरुआत की है। TAFCOP ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी भी शेयर की है, जिसके मुताबिक 'यह वेबसाइट लोगों के मदद के लिए है। इसके जरिए से लोग पता कर पाएंगे कि उनकी ID पर कितने मोबाइल सिम एक्टिव हैं। इसके बाद आप इस पर एक्शन ले सकते हैं।