AC खरीदना चाहते हैं तो जल्दी करें- अगले महीने से महंगा हो जाएगा एसी और फ्रीज, मार्केट में आएगा नया लॉट

आप अगर एसी लेने का मन बना रहे हैं, तो जल्दी करें। अगले महीने से एसी और फ्रीज महंगे हो सकते हैं। अगले महीने से नए रेटिंग का एसी मार्केट में सप्लाय किया जाएगा। अगर आप जल्दी ही एसी खरीदने जाते हैं, तो आपको सस्ते में भी एसी मिल सकता है। 

नई दिल्लीः आप भी इस भीषण गर्मी एसी और फ्रीज लेने की सोच रहे हैं, तो जल्दी करें। क्योंकि अगले महीने से एसी और फ्रीज का दाम बढ़नेवाला है। अब आपको 5 स्टार रेटिंग वाले एसी के लिए ज्यादा दाम चुकाने पड़ेंगे। वहीं अगले साल से फ्रीज भी महंगा हो जाएगा। स्टार रेटिंग की वजह से यह सब हो रहा है। रेटिंग अधिक होने के कारण दाम भी ज्यादा लगेंगे। बता दें कि रेटिंग जितनी ज्यादा होती है, प्रोडक्ट की कॉस्ट उसी अनुसार होती है। ज्यादा एनर्जी रेटिंग का मतलब है कि प्रोडक्ट कम बिजली खपत करेगा। 

एसी की कीमत 10 फीसदी तक बढ़ेगी
जानकारी दें कि जो भी 5 स्टार रेटिंग एसी होगा, अब वह 4 रेटिंग का रह जाएगा। जानकारी दें कि हर दो साल में एनर्जी रेटिंग को लागू किया जाता है। अगले महीने से एसी की एनर्जी रेटिंग जारी होनेवाली है। ऐसे में अगले महीने से जो भी 5 स्टार रेटिंग वाले एसी मिलेंगे वे पहले से बेहतर होंगे। तकनीक बेहतर होने के कारण उसकी कीमतें भी बढ़ेंगी। स्टार रेटिंग बदलने के कारण कीमत में कम से कम 6 से 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो जाएगी। 

Latest Videos

ग्राहकों को होगा फायदा
अगले महीने से नए स्टॉक भी आने शुरू हो जाएंगे। सवाल उठता है कि पुराने स्टॉक को लोग क्यों लेंगे। एसी शोरूम के एमडी अरमान ने बताया कि जो भी पुराना स्टॉक होगा, उसे रिटेलर्स जल्द से जल्द निकालने की कोशिश करेंगे। इस फिराक में ग्राहकों को फायदा मिलेगा। कंपनियों के पास भी जो पुराना स्टॉक होगा, उसे जल्द से जल्द निकालने की कोशिश की जाएगी। कंपनी भी कई डिल्स ऑफर कर सकती है। हालांकि ऐसे ग्राहक जो रेटिंग के अनुसार ही एसी खरीदते हैं, उनके लिए नए स्टॉक आने तक इंतजार करना बोहतर होगा। लेकिन आपका बजट 4 स्टार तक है, तो आपको आज ही बाजार जाकर एसी खरीद लेना चाहिए। हो सकता है ऑफर के तहत रिटोलर्स आपको 4 स्टार के दाम में 5 स्टार एसी दे दें। 

यह भी पढ़ें- Google Pay से एक दिन में इतना ही कर सकते हैं ट्रांजेक्शन, लिमिट के बाद भी भेजना है रुपए तो जान लें नियम

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh