अडाणी समूह ने AAI से लखनऊ समेत तीन एअरपोर्ट के लिए किया समझौता

अडाणी समूह ने अहमदाबाद, मंगलूरु और लखनऊ हवाईअड्डों के प्रबंधन, परिचालन और विकास के लिये भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के साथ समझौता किया है

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2020 1:12 PM IST / Updated: Feb 14 2020, 06:43 PM IST

मुंबई: अडाणी समूह ने अहमदाबाद, मंगलूरु और लखनऊ हवाईअड्डों के प्रबंधन, परिचालन और विकास के लिये भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के साथ समझौता किया है। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आज हमने मंगलूरु, लखनऊ और अहमदाबाद हवाईअड्डों के लिये एएआई के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं और इससे देश की विमानपत्तन की बुनियादी संरचना संबंधी मांग को पूरा करने की एक अन्य ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत हो रही है।’’

सरकार ने 2018 में लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, मंगलूरु, तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी हवाईअड्डों का निजीकरण करने का निर्णय लिया था।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!