Adani Wilmar Share Price: गौतम अडानी की इस कंपनी ने लगाई लंबी छलांग, निवेशकों की कराई मोटी कमाई

Adani Wilmar Share Price: आज कंपनी के शेयरों (Adani Wilmar Share Price) में 10 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। जिसकी वजह से कारोबारी स्‍तर के दौरान कंपनी का शेयर 419.90 रुपए पर आ गए।

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2022 7:41 AM IST

Adani Wilmar Share Price: अडानी ग्रुप (Adani Group) की नई कंपनी को शेयर बाजार (Share Market) में लिस्‍ट हुए चार दिन भी ठीक से नहीं हुए हैं, और 90 फीसदी का उछाल ले चुकी है। वास्‍तव में कंपनी का शेयर लिस्टिंग प्राइस (Adani Wilmar Listing Price) से 90 फीसदी की तेजी ले चुका है। जल्‍द ही कंपनी का शेयर दोगुना हो सकता है। जानकारों की मानें तो गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी का शेयर मार्केट में लिस्‍ट होते ही मैल्‍टीबैगर की लिस्‍ट में शामिल हो गया है। वहीं निवेशकों को बाजार में गिरावट के बीच राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि चौथे दिन तक अडानी विल्‍मर का शेयर निवेशकों को कितना फायदा पहुंचा चुका है।

90 फीसदी तक बढ़ गए विल्‍मर के शेयर
बीएसई से मिले आंकड़ों के अनुसार सप्‍ताह के आख‍िरी कारोबारी दिन अडानी विल्‍मर के शेयर लिस्‍ट‍िंग प्राइस से 90 फीसदी तक बढ़ चुके हैं। आज कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। जिसकी वजह से कारोबारी स्‍तर के दौरान कंपनी का शेयर 419.90 रुपए पर आ गए। यह कंपनी का ऑलटाइम लेवल है। जबकि मंगलवार को कंपनी का शेयर 4 फीसदी के डिस्‍काउंट के साथ 221 रुपए पर ओपन हुए थे। जिसकी वजह से कंपनी का शेयर 90 फीसदी तक आ चुके हैं। मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 389.40 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- Gold Silver Price, 11 Feb 2022: फरवरी में 990 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी 63 हजार के करीब

50 हजार करोड़ रुपए के पार पहुंचा मार्केट कैप
कंपनी का मार्केट कैप चार दिनों में करीब 20 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा बढ़ चुका है। 221 रुपए के हिसाब से कंपनी का मार्केट कैप करीब 30 हजार करोड़ रुपए था। जो 419.90 रुपए के हिसाब से आज कंपनी का मार्केट कैप 54 हजार करोड़ रुपए के आसपास पहुंच गया है। जबकि मौजूदा समय में करीब 51 हजार करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। आपको बता दें क‍ि कंपनी ने 230 रुपए का इश्‍यू प्राइस फाइनल किया था। जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट वैल्‍यू 32 हजार करोड़ रुपए थी।

यह भी पढ़ें:- शेयर बाजार खुलते ही निवेशकों के 2.5 लाख करोड़ डूबे, अडानी विल्‍मर का जलवा जारी

निवेशकों को किया मालामल
आज कंपनी का शेयर प्राइस लिस्टिंग प्राइस से करीब 200 रुपए बढ़ गया है। लेकिन निवेशकों ने इश्‍यू प्राइस पर बात करें तो एक लॉट में 65 शेयर किसाब से निवेशकों ने 14950 रुपए का निवेश किया था। 419.90 रुपए के हिसाब से उन शेयरों की वैल्‍यू 27294 रुपए पहुंच गई है। जिसकी वजह से निवेशकों को चार दिनों में अभी तक 12344 रुपए का फायदा हो चुका है। अगर निवेशकों ने अध‍िकतम 13 लॉट यानी 845 शेयरों में निवेश था तो निवेशकों ने उस दौरान 1,94,350 रुपए का निवेश किया था। जिसकी वैल्‍यू 3,54,815.5 रुपए हो चुकी है। इसका मतलब है कि निवेशकों को 1,60,465.5 रुपए का फायदा हो चुका है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट