शेयर बाजार खुलते ही निवेशकों के 2.5 लाख करोड़ डूबे, अडानी विल्‍मर का जलवा जारी

शेयर बाजार (Share Market) खुलते ही 650 अंकों तक नीचे गिर गया, जिसकी वजह से बाजार निवेशकों (Market Investors) के करीब 2.50 लाख करोड़ रुपए डूब गए। वहीं दूसरी ओर अडानी विल्‍मर का शेयर (Adani Wilmar Share Price) आज करीब 10 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2022 4:32 AM IST

बिजनेस डेस्‍क। विदेशी बाजारों में गिरावट और अमरीका मंहगाई के रिकॉर्ड आंकड़ों सामने आने के बाद शेयर बाजार (Share Market) में बड़ी गिरावट देखने को मिलती। शेयर बाजार खुलते ही 650 अंकों की गिरावट आ गई। जिसकी वजह से बाजार निवेशकों (Market Investors) के 2.50 लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं। वहीं दूसरी ओर गिरते बाजार में भी अडानी विल्‍मर के शेयरों (Adani Wilmar Share Price) का जलवा जारी है। कंपनी का शेयर लिस्‍ट‍िंग प्राइस से 80 फीसदी ज्‍यादा उछल चुके हैं।

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट
सप्‍ताह के आख‍िरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में 700 से ज्‍यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स 685 अंकों की गिरावट के साथ 58240 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 190 अंकों की गिरावट के साथ 17416 अंकों पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें क‍ि एक दिन पहले शेयर बाजार में 450 से ज्‍यादा अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें:- Gold Silver Price, 11 Feb 2022: फरवरी में 990 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी 63 हजार के करीब

निवेशकों के डूबे 2.50 लाख करोड़ रुपए
आज जब शेयर बाजार खुला तो सेंसेक्‍स 650 अंकों की गिरावट आ गई। जिसकी वजह से बीएसई का मार्केट कैप 26531490.66 करोड़ रुपए पर आ गया। जबकि एक दिन पहले जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई का मर्केट कैप 26781364.27 करोड़ रुपए पर था। इसका मतलब है कि बाजार खुलते ही बीएसई का मार्केट कैप 2,49,873.61 करोड़ रुपए कम हो गया। इसका मतलब है कि निवेशकों के बाजार खुलते ही करीब 2.5 लाख करोड़ रुपए डूब गए।

यह भी पढ़ें:- Cryptocurrency Price, 11 Feb, 2022: क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी, बिटकॉइन 44 हजार डॉलर से नीचे

अडानी विल्‍मर का जलवा जारी
मंगलवार को बाजार में लिस्‍ट हुए अडानी विल्‍मर का शेयर का जलवा जारी है। कंपनी का शेयर लिस्‍टिंग 4 फीसदी के डिस्‍काउंट के साथ 221 रुपए पर ओपन हुआ था जो करीब 420 रुपए पर पहुंच चुके हैं। इसका मतलब है कि लिस्‍ट‍िंग प्राइस से कंपनी का शेयर 200 रुपए यानी 90 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है। आज कंपनी का शेयर 407 रुपए प्रत‍ि शेयर पर ओपन हुआ था, जो करीब 10 फीसदी की तेजी के साथ 419.90 रुपए के साथ हाई पर पहुंचा। जबकि एक दिन पहले 381.80 रुपए पर बंद हुआ था।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!