कोरोना वायरस का मुकाबला करने को बांग्लादेश को तीन लाख डॉलर की सहायता देगा ADB

Published : Mar 28, 2020, 10:19 PM IST
कोरोना वायरस का मुकाबला करने को बांग्लादेश को तीन लाख डॉलर की सहायता देगा ADB

सार

 एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने में मदद के लिये बांग्लादेश को 3,00,000 डॉलर का अपात कोष उपलब्ध कराने को मंजूरी दी है

ढाका: एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने में मदद के लिये बांग्लादेश को 3,00,000 डॉलर का अपात कोष उपलब्ध कराने को मंजूरी दी है।

बांग्लादेश में कोरोना वायरस के अब तक 48 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि पांच लोगों की जान गयी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एडीबी से प्राप्त अनुदान का उपयोग एन95 मास्क, चश्मे, एप्रन, थर्मामीटर और जैविक रूप से खतरनाक पदार्थों को रखने के थैले खरीदने में किया जाएगा।

सेवा महानिदेशालय ने खरीद सूची की तैयार 

बांग्लादेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने खरीद सूची तैयार की है। यह अनुदान एशियाई विकास बैंक के कोरोना वायरस महामारी और अन्य संक्रामक रोगों से निपटने के लिये क्षेत्रीय मदद का हिस्सा है।

एडीबी के क्षेत्रीय निदेशक मनमोहन प्रकाश ने कहा, ‘‘एडीबी कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिये बांग्लादेश की मदद के लिये पूरी तरह तैयार है। एडीबी इस कठिन स्थिति से निपटने में सरकार की मदद के लिये योजना तैयार कर रहा है, यह समर्थन उसी योजना का पहला हिस्सा है।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

15 रुपए से सस्ता शेयर 1500 पार, महज 6 साल में 1 लाख बन गए 1 CR
2026 में पैसे की टेंशन खत्म करनी है? मिडिल क्लास फैमिली ऐसे करें स्मार्ट प्लानिंग