कोविड-19: कोरोना वायरस महामारी रोकने के लिए JSPL ने सैनिटाइजर, मास्क बांटे

Published : Mar 28, 2020, 07:08 PM IST
कोविड-19: कोरोना वायरस महामारी रोकने के लिए JSPL ने सैनिटाइजर, मास्क बांटे

सार

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए एक महिला स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) को एक लाख से अधिक मास्क बनाने और बांटने का काम सौंपा है

नई दिल्ली: जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए एक महिला स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) को एक लाख से अधिक मास्क बनाने और बांटने का काम सौंपा है।

कंपनी ने कहा कि जेएसपीएल फाउंडेशन छत्तीसगढ़ और ओडिशा में कंपनी के संयंत्रों के पास रहने वालों को मास्क बांट रही है।

साफ-सफाई के उत्पाद भी बांट रहा है

जेएसपीएल ने एक बयान में कहा कि फाउंडेशन मास्क के साथ सैनिटाइजर जैसे अन्य साफ-सफाई के उत्पाद भी बांट रहा है।

जेएसपीएल लिमिटेड ने एक बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए जेएसपीएल फाउंडेशन ने एक लाख मास्क बनाने का काम तमनार और अंगुल में महिला एसएचजी को सौंपा है।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

NPS से पूरा पैसा निकालना हुआ आसान: 5 साल का लॉक-इन पीरियड खत्म, जानिए नए एग्जिट नियम
15 रुपए से सस्ता शेयर 1500 पार, महज 6 साल में 1 लाख बन गए 1 CR