कोरोना वायरस का मुकाबला करने को बांग्लादेश को तीन लाख डॉलर की सहायता देगा ADB

 एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने में मदद के लिये बांग्लादेश को 3,00,000 डॉलर का अपात कोष उपलब्ध कराने को मंजूरी दी है

ढाका: एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने में मदद के लिये बांग्लादेश को 3,00,000 डॉलर का अपात कोष उपलब्ध कराने को मंजूरी दी है।

बांग्लादेश में कोरोना वायरस के अब तक 48 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि पांच लोगों की जान गयी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एडीबी से प्राप्त अनुदान का उपयोग एन95 मास्क, चश्मे, एप्रन, थर्मामीटर और जैविक रूप से खतरनाक पदार्थों को रखने के थैले खरीदने में किया जाएगा।

Latest Videos

सेवा महानिदेशालय ने खरीद सूची की तैयार 

बांग्लादेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने खरीद सूची तैयार की है। यह अनुदान एशियाई विकास बैंक के कोरोना वायरस महामारी और अन्य संक्रामक रोगों से निपटने के लिये क्षेत्रीय मदद का हिस्सा है।

एडीबी के क्षेत्रीय निदेशक मनमोहन प्रकाश ने कहा, ‘‘एडीबी कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिये बांग्लादेश की मदद के लिये पूरी तरह तैयार है। एडीबी इस कठिन स्थिति से निपटने में सरकार की मदद के लिये योजना तैयार कर रहा है, यह समर्थन उसी योजना का पहला हिस्सा है।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts