Adani की बड़ी डील: अब ड्रोन भी बनाएगी अडानी की कंपनी, जनरल एरोनॉटिक्स की खरीदी 50% हिस्सेदारी

गौतम अडानी ने ड्रोन सेक्टर में कदम रख दिया है। अडानी डिफेंस सिस्टम और टेक्नोलॉजी ने बेंगलुरु की एक ड्रोन बनानेवाली कंपनी जनरल एरोनॉटिक्स में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। 

नई दिल्लीः एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी (Gautam Adani) अब ड्रोन (Drone) सेक्टर में भी कदम कदम रखने जा रहे हैं। शुक्रवार को अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज की ओर से शेयर बाजार को दी गई सूचना के मुताबिक उनकी सहायक कंपनी अडानी डिफेंस सिस्टम और टेक्नोलॉजी ने बेंगलुरु के एक ड्रोन बनाने वाली कंपनी जनरल एरोनॉटिक्स में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। इस डील पर अडानी ग्रप के स्ट्रेटेजी और चेयरमैन ऑफिस के वाइस प्रेसिडेंट रंगराजन विजयराघवन ने कहा है कि जनरल एरोनॉटिक्स और अडानी डिफेंस के बीच हुई इस साझेदारी का उद्देश्य सेना के साथ नागरिक जरूरतों को पूरा करना है। अडानी ग्रुप की यूएवी (UAV) क्षमता और जनरल एरोनॉटिक्स की क्षमता एक साथ आने से हमें एक नया प्लेटफॉर्म मिलेगा।

कृषि क्षेत्र के लिए भी होगा काम
इस डील में डिफेंस कैपेसिटी के लिए काम करने के साथ कंपनी घरेलू कृषि क्षेत्र पर जोर देगी। जनरल एयरोनॉटिक्स खासतौर पर एग्री सेक्टर के लिए काम करती है। ये रोबोटिक ड्रोन बनाती है जो फसल के नुकसान होने से बचाने के लिए अलग-अलग तरीके से काम लाए जाते हैं। साथ ही आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके फसल की निगरानी भी करते हैं। जानकारी दें कि ये पार्टनरशिप कितने रुपए में हुई है, कंपनी ने इसकी जानकारी अभी नहीं दी है, लेकिन ये डील 31 जुलाई 2022 तक पूरी करने का टारगेट रखा गया है। एविएशन सेक्टर में भी अडाणी ग्रुप ने हाल में काफी इन्वेस्टमेंट किया है। कंपनी ने कई एयरपोर्ट्स के संचालन का ठेका हासिल किया है।

Latest Videos

2016 में हुई थी जनरल एरोऩटिक्स की स्थापना
अभी कंपनी के पास देश के प्रमुख एयरपोर्ट्स के ऑपरेशन का ठेका है, इसमें जयपुर, अहमदाबाद और मुंबई के एयरपोर्ट शामिल हैं। केंद्र सरकार देश में ड्रोन सेक्टर को खासी तवज्जो दे रही है। इसके लिए सरकार ने ड्रोन नीति भी तैयार की है। वहीं घरेलू स्तर पर इनकी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना भी सरकार का टारगेट है। बता दें कि जनरल एरोनॉटिक्स की स्थापना 2016 में बेंगलुरु में की गई थी। कंपनी एआई (Artificial Intelligence) और डेटा एनालिटिक्स (Data Analytics) का उपयोग करके तकनीक आधारित फसल सुरक्षा सेवाओं, फसल स्वास्थ्य निगरानी और उपज निगरानी सेवाओं के लिए रोबोटिक ड्रोन विकसित करती है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'