बैंक ऑफ बड़ौदा के बाद एसबीआई ने भी दिया आम लोगों को झटका, कितना मंहगा हुआ ऑटो और होम लोन

Published : Apr 18, 2022, 02:19 PM IST
बैंक ऑफ बड़ौदा के बाद एसबीआई ने भी दिया आम लोगों को झटका, कितना मंहगा हुआ ऑटो और होम लोन

सार

एसबीआई की नई दरें 15 अप्रैल 2022 से प्रभावी हो गई है। इस बढ़ोतरी के बाद होम, ऑटो और अन्य लोन के महंगे होने की संभावना है। इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी एमसीएलआर की दरों में इजाफा किया था।

बिजनेस डेस्क। देश के सबसे लेंडर भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई ने सभी लोन टेन्योर के लिए लोन रेट की सीमांत लागत यानी एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है। एक बेसिस प्वाइंट एक फीसदी के सौवें हिस्से के बराबर होता है। इसमें इजाफा होने से बैंकों की ऑटो और होम लोन की दरों में इजाफा हो जाता है। एसबीआई की नई दरें 15 अप्रैल 2022 से प्रभावी हो गई है। इस बढ़ोतरी के बाद होम, ऑटो और अन्य लोन के महंगे होने की संभावना है। इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी एमसीएलआर की दरों में इजाफा किया था।

एसबीआई की रिवाइज्ड एमएसीएलआर दरें

रात 6.75 फीसदी

एक महीना 6.75 फीसदी

तीन महीने 6.75 फीसदी

छह महीने 7.05 फीसदी

एक वर्ष 7.10 फीसदी

दो साल 7.30 फीसदी

तीन साल 7.40 फीसदी

यह भी पढ़ेंः- SBI Home Loan: कितना सस्ता होम लोन दे रहा है देश का सबसे बड़ा बैंक, यहां पढ़े पूरी जानकारी

बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी किया था इजाफा
इससे पहले, बैंक ऑफ बड़ौदा (क्चशक्च) ने भी फंड की सीमांत लागत आधारित उधार दरों में 5 बीपीएस की वृद्धि की थी। 12 अप्रैल, 2022 से बेंचमार्क एक साल की अवधि एमएलसीआर अब 7.35 फीसदी है। रातोंरात, एक महीने, तीन महीने और छह महीने के एमसीएलआर को 0.05 फीसदी बढ़ाकर क्रमश: 6.50 फीसदी, 6.95 फीसदी, 7.10 फीसदी और 7.20 फीसदी कर दिया गया है। रिजर्व बैंक ने पिछले हफ्ते अपनी मौद्रिक नीति में रेपो रेट को 4 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा था।

यह भी पढ़ेंः- SBI Fraud Alert : बैंक ने किया 'स्क्रीन शेयरिंग' फ्रॉड से सावधान, जानें क्या है सेफ रहने का तरीका

एफडी की दरों में किया था इजाफा
बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने 2 करोड़ रुपए से कम की जमा राशि के लिए 22 मार्च से फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। इस संशोधन के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा की नवीनतम एफडी ब्याज दरें 7 दिनों से 10 वर्षों के बीच मेच्योरिटी के लिए 2.80 फीसदी से 5.55 फीसदी तक हैं।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर