Amazon और Flipkart के बाद फेस्टिव सेल में अब Snapdeal भी, 16 अक्टूबर से करेगी 'कम में दम' की शुरुआत

Published : Oct 11, 2020, 05:03 PM IST
Amazon और  Flipkart के बाद फेस्टिव सेल में अब Snapdeal भी, 16 अक्टूबर से करेगी 'कम में दम' की शुरुआत

सार

त्योहारी सीजन सभी तरह की कंपनियों के लिए व्यवसाय का खास मौका होता है। अब भारत में फेस्टिव सीजन पर ई-कॉमर्स कंपनियां खास ऑफर लेकर आती हैं। 

बिजनेस डेस्क। त्योहारी सीजन सभी तरह की कंपनियों के लिए व्यवसाय का खास मौका होता है। अब भारत में फेस्टिव सीजन पर ई-कॉमर्स कंपनियां खास ऑफर लेकर आती हैं। इस बार अमेजन (Amazon) ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Great Indian Festival sale) और  फ्लिपकार्ट (Flipkart) 'बिग बिलियन डेज' (Big Billion Days) सेल लेकर आई है। इस मौके पर स्नैपडील (Snapdeal) भी 'कम में दम' (Kum Mein Dum) सेल लेकर इस प्रतिस्पर्द्धा में शामिल हो गई है। 

16 अक्टूबर से शुरू होगी सेल
स्नैपडील (Snapdeal) ने एक बयान जारी कर के कहा है कि उसकी 'कम में दम' (Kum Mein Dum) सेल 16 अक्टूबर से शुरू होगी। कंपनी की पहली सेल 16 से 20 अक्टूबर तक चलेगी। कंपनी की इस सेल में 92 शहरों के 1.25 लाख से अधिक सेलर शामिल होंगे। स्नैपडील ने कहा है कि वह अक्टूबर के अंत और नवंबर की शुरुआत में और भी सेल लगा सकती है।

फ्लिपकार्ट की 'बिग बिलियन डेज' सेल 16 से 21 अक्टूबर तक
फ्लिपकार्ट (Flipkart) की 'बिग बिलियन डेज' (Big Billion Days) फेस्टिव सेल 16 से 21 अक्टूबर तक होगी, वहीं मिंत्रा (Myntra) पर 'बिग बिलियन सेल' 16 से 22 अक्टूबर तक है। 

17 अक्टूबर से अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल
अमेजन (Amazon) ने  ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Great Indian Festival sale) की ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज सेल के एक दिन बाद शुरू होगी। फ्लिपकार्ट की सेल 16 अक्टूबर से शुरू होगी और 21 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं, अमेजन की सेल 17 अक्टूबर से शुरू हो रही है। हालांकि, अमेजन प्राइम मेंबरशिप वाले यूजर्स इस सेल का लाभ 16 अक्टूबर से ही उठा सकेंगे। यह सेल करीब एक महीने तक चलेगी। 


 

PREV

Recommended Stories

सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!
हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स