Amazon और Flipkart के बाद फेस्टिव सेल में अब Snapdeal भी, 16 अक्टूबर से करेगी 'कम में दम' की शुरुआत

त्योहारी सीजन सभी तरह की कंपनियों के लिए व्यवसाय का खास मौका होता है। अब भारत में फेस्टिव सीजन पर ई-कॉमर्स कंपनियां खास ऑफर लेकर आती हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2020 11:33 AM IST

बिजनेस डेस्क। त्योहारी सीजन सभी तरह की कंपनियों के लिए व्यवसाय का खास मौका होता है। अब भारत में फेस्टिव सीजन पर ई-कॉमर्स कंपनियां खास ऑफर लेकर आती हैं। इस बार अमेजन (Amazon) ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Great Indian Festival sale) और  फ्लिपकार्ट (Flipkart) 'बिग बिलियन डेज' (Big Billion Days) सेल लेकर आई है। इस मौके पर स्नैपडील (Snapdeal) भी 'कम में दम' (Kum Mein Dum) सेल लेकर इस प्रतिस्पर्द्धा में शामिल हो गई है। 

16 अक्टूबर से शुरू होगी सेल
स्नैपडील (Snapdeal) ने एक बयान जारी कर के कहा है कि उसकी 'कम में दम' (Kum Mein Dum) सेल 16 अक्टूबर से शुरू होगी। कंपनी की पहली सेल 16 से 20 अक्टूबर तक चलेगी। कंपनी की इस सेल में 92 शहरों के 1.25 लाख से अधिक सेलर शामिल होंगे। स्नैपडील ने कहा है कि वह अक्टूबर के अंत और नवंबर की शुरुआत में और भी सेल लगा सकती है।

Latest Videos

फ्लिपकार्ट की 'बिग बिलियन डेज' सेल 16 से 21 अक्टूबर तक
फ्लिपकार्ट (Flipkart) की 'बिग बिलियन डेज' (Big Billion Days) फेस्टिव सेल 16 से 21 अक्टूबर तक होगी, वहीं मिंत्रा (Myntra) पर 'बिग बिलियन सेल' 16 से 22 अक्टूबर तक है। 

17 अक्टूबर से अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल
अमेजन (Amazon) ने  ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Great Indian Festival sale) की ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज सेल के एक दिन बाद शुरू होगी। फ्लिपकार्ट की सेल 16 अक्टूबर से शुरू होगी और 21 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं, अमेजन की सेल 17 अक्टूबर से शुरू हो रही है। हालांकि, अमेजन प्राइम मेंबरशिप वाले यूजर्स इस सेल का लाभ 16 अक्टूबर से ही उठा सकेंगे। यह सेल करीब एक महीने तक चलेगी। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts
हरियाणा हार के बाद शांत नहीं बैठी कांग्रेस, लिया एक बड़ा फैसला । Haryana Election Result
Ratan Tata: लड़खड़ाते कदम, नम आंखे...जब भाई को अंतिम विदाई देने पहुंचे जिमी टाटा
Ratan Tata के अंतिम दर्शन में ईशा अंबानी की हंसी का वीडियो वायरल
कुछ ही पल में Ratan Tata ने हटवा दी थी SPG सुरक्षा, पूर्व IPS ने शेयर किया रोचक किस्सा