फोर्ब्स इंडिया की लिस्ट में मुकेश अंबानी लगातार 13वें साल टॉप पर, 9 नए चेहरे भी हुए शामिल

दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स (Forbes) ने इंडिया रिच लिस्ट (India Rich List 2020) जारी कर दी है। इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी लगातार 13वें साल देश के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सायरस  एस. पूनावाला (Cyrus S. Poonawalla) पहली बार लिस्ट में टॉप-10 में शामिल हुए हैं। 
 

बिजनेस डेस्क। दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स (Forbes) ने इंडिया रिच लिस्ट (India Rich List 2020) जारी कर दी है। इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) लगातार 13वें साल देश के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सायरस  एस. पूनावाला (Cyrus S. Poonawalla) पहली बार लिस्ट में टॉप-10 में शामिल हुए हैं। इसके अलावा नौकरी डॉट कॉम (Naukri.com) की पेरेंट कंपनी इन्फो एज इंडिया लिमिटेड के फाउंडर संजीव भीकचंदानी समेत 9 बिजनेसमैन पहली बार इस लिस्ट में शामिल हुए हैं। संजीव भीकचंदानी की नेट वेल्थ 2.1 बिलियन डॉलर आंकी गई है। 

मुकेश अंबानी टॉप पर
रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार 13वें साल इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। मुकेश अंबानी की नेट वेल्थ 88.7 बिलियन डॉलर के करीब आंकी गई है। रिलायंस ग्रुप की कंपनियों जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल में फेसबुक, गूगल, केकेआर, सिल्वर लेक और मबुाडला जैसी कंपनियों के निवेश से मुकेश अंबानी की दौलत में इजाफा हुआ है।

Latest Videos

गौतम अडानी दूसरे स्थान पर
फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2020 में अडानी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन गौतम अडानी दूसरे स्थान पर हैं। अडानी की नेट वेल्थ 25.2 बिलियन डॉलर रही है। इस लिस्ट में एचसीएल टेक्नोसॉजी के शिव नाडर को तीसरा स्थान मिला है। उनकी नेट वेल्थ 20.4 बिलियन डॉलर है।

सायरस पूनावाला की संपत्ति सबसे ज्यादा बढ़ी
देश में कोविड-19 का वैक्सीन बनाने में लगे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ सायरस पूनावाला की संपत्ति में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। पूनावाला की कुल संपत्ति 11.5 बिलियन डॉलर आंकी गई है। वहीं, पर्सेंटेज के हिसाब से बायोकॉन की चेयरपर्सन किरन मजूमदार शॉ की संपत्ति 4.6 बिलियन डॉलर है। वे इस लिस्ट में 27वें स्थान पर हैं। 

9 कारोबारी पहली बार लिस्ट में हुए शामिल
फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक, इस साल कुल 50 कारोबारियों की नेट वेल्थ में इजाफा हुआ है, वहीं 35 कारोबारियों की नेट वेल्थ में कमी दर्ज की गई है। देश के 9 कारोबारी पहली बार इस लिस्ट में शामिल हुए हैं। 3 कारोबारियों ने टॉप-100 अमीरों की इस लिस्ट में फिर से इस साल वापसी की है। 

टॉप-100 में 3 महिलाएं
फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2020 में सिर्फ 3 महिलाएं शामिल हैं। इसमें 6.6 बिलियन डॉलर की नेट वेल्थ के साथ ओपी जिंदल ग्रुप की सावित्री जिंदल 19वें स्थान पर हैं। इसके बाद बायोकॉन की किरन मजूमदार शॉ हैं। उनकी नेट वेल्थ 4.6 बिलियन डॉलर है। वे 27वें स्थान पर हैं। यूएसवी की लीना तिवारी लिस्ट में 47वें स्थान पर हैं। उनकी नेट वेल्थ 3 बिलियन डॉलर आंकी गई है।   

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport