SBI और HDFC के बाद अब इस बैंक ने दिया ग्राहकों को झटका, बढ़ जाएगी लोन की EMI

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी बैंक के बाद अब प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंकों में से एक आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने भी ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए लैंडिंग रेट बढ़ा दिया है। आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने लैंडिंग रेट में 10 बीपीएस तक की बढ़ोतरी कर दी है।

RBL Bank Lending Rate: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी बैंक के बाद अब प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंकों में से एक आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने भी ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए लैंडिंग रेट बढ़ा दिया है। आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने लैंडिंग रेट में 10 बीपीएस तक की बढ़ोतरी कर दी है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नए एमसीएलआर 22 दिसंबर, 2022 से लागू हो गए हैं। इसके साथ ही एमसीएलआर (Marginal Cost of Funds Based Landing Rate) से जुड़े टर्म लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी हो सकती है। आरबीएल बैंक में पर्सनल लोन, होम लोन और सभी तरह के लोन की EMI मौजूदा ग्राहकों के साथ ही नए ग्राहकों के लिए भी बढ़ जाएगी। 

आरबीएल बैंक में अब ओवरनाइट एमसीएलआर (Marginal Cost of Funds Based Landing Rate) की दर 8.70%, 1 महीने की एमसीएलआर 8.80%, 3 महीने की एमसीएलआर 9.10%, 6 महीने की एमसीएलआर 9.50% और 1 साल की एमसीएलआर 9.90% हो गई है। दूसरी ओर, 7 दिसंबर, 2022 से आरबीएल बैंक का रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट 11.35% है। बता दें कि इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी बैंक ने भी लैंडिंग रेट में इजाफा किया है। 

Latest Videos

लोन लेने से पहले रखें ये सावधानी : 
बता दें कि जिस दिन भी आपका लोन मंजूर होगा, ये लैंडिंग रेट उस दिन से प्रभावी होगा। जिसके चलते ब्याज दर रीसेट डेट पर प्रभावी एमसीएलआर में एडजस्ट हो जाएगी। चूंकि आरबीएल बैंक ने सभी अवधियों में एमसीएलआर में 10 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। ऐसे में लोन लेने वाले को अगली रीसेट डेट पर अपने एमसीएलआर-लिंक्ड लोन पर ईएमआई में इजाफे का पता चलेगा।

इंडसइंड बैंक ने भी किया इजाफा :
बता दें कि कई प्राइवेट और सरकारी बैंक ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं। इंडसइंड बैंक ने भी सभी अवधियों के लिए एमसीएलआर (Marginal Cost of Funds Based Landing Rate) में 5 से 15 बेसिस प्वाइंट की बढोतरी का ऐलान किया है। बैंक के मुताबिक, नए एमसीएलआर 22 दिसंबर, 2022 से प्रभावी होंगे। इंडसइंड बैंक द्वारा दी जाने वाली मौजूदा दरों में ओवरनाइट एमसीएलआर 8.80%, 1 महीने की एमसीएलआर 8.85%, 3 महीने की एमसीएलआर 9.20%, 6 महीने की एमसीएलआर 9.60%, 1 साल की एमसीएलआर 9.95%, 2 साल और 3 साल की एमसीएलआर 10.15% है।

रिजर्व बैंक ने 2022 में 5 बार बढ़ाया रेपो रेट : 
बता दें कि महंगाई को कंट्रोल करने के लिए रिजर्व बैंक (RBI) ने इस साल अब तक 5 बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। वर्तमान में रेपो रेट 6.25% हो गई है। रेपो रेट बढ़ने की वजह से बैंकों को रिजर्व बैंक से लोन ज्यादा महंगी दरों पर लेना पड़ता है। यही वजह है कि बैंक भी लोन की दरें बढ़ा देते हैं। 

ये भी देखें : 

Upcoming IPO: 23 तारीख को खुलेगा दिसंबर महीने का छठा आईपीओ, जानें प्राइस बैंड और बाकी डिटेल्स

1 जनवरी से बदल जाएगा बैंक से जुड़ा ये नियम, जान लें आपके लिए कैसे रहेगा फायदेमंद

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News