बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहकों को बड़ा तोहफा! SBI, HDFC के बाद सस्ता किया कर्ज

बैंक ऑफ बड़ौदा ने  MCLR में 0.15 फीसदी की कटौती की है। यह कटौती सभी अवधि के कर्ज के लिए की गई है। इससे ग्राहकों के लिए कर्ज सस्ता होगा

Asianet News Hindi | Published : Apr 10, 2020 8:10 AM IST


बिजनेस डेस्क: बैंक ऑफ बड़ौदा ने  MCLR में 0.15 फीसदी की कटौती की है। यह कटौती सभी अवधि के कर्ज के लिए की गई है। इससे ग्राहकों के लिए कर्ज सस्ता होगा। बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा है, ‘‘बैंक ने MCLR आधारित ब्याज दर में कमी की है। नई दरें 12 अप्रैल 2020 से प्रभावी होंगी।’’

कटौती के बाद बैंक में एक साल की अवधि वाले कर्ज के लिए MCLR 8 फीसदी होगा, जो अभी 8.15 फीसदी है। यह कर्ज वाहन, खुदरा और आवास ऋण एक साल वाली MCLR पर ही बेस्ड होता है। एक दिन से छह महीने अवधि के कर्ज पर MCLR घटाकर 7.40-7.85 फीसदी कर दिया गया है।

इन बैंकों ने भी घटाया है MCLR

बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा से पहले SBI, HDFC बैंक और केनरा बैंक भी अपनी MCLR में कटौती कर चुके हैं। SBI ने विभिन्न अवधि के कर्ज के लिए MCLR में 0.35 फीसदी की कटौती की है, जो 10 अप्रैल से लागू होगी। HDFC बैंक ने MCLR में 0.20 फीसदी की कटौती की है जो 7 अप्रैल 2020 से लागू हो गई हैं। केनरा बैंक ने खुद में विलय हुए सिंडिकेट बैंक के लिए सभी अवधि के कर्ज पर MCLR में 0.35 फीसदी तक की कटौती की है, जिसकी नई दरें 7 अप्रैल से प्रभावी हो गई हैं।

Share this article
click me!