SBI के बाद अब Axis Bank ने बढ़ाए Mclr Rates, लोन ईएमआई में होगा इजाफा

Published : Apr 19, 2022, 12:32 PM IST
SBI के बाद अब Axis Bank ने बढ़ाए Mclr Rates, लोन ईएमआई में होगा इजाफा

सार

बेंचमार्क एक साल का कार्यकाल एमसीएलआर पर्सनल, ऑटो और होम लोन जैसे कंज्यूमर्स लोन को महंगा बना देगा। इससे पहले बैंक आॅफ बड़ौदा आैर एसबीआर्इ ने एमसीएलआर की दरों में इजाफा किया है।

बिजनेस डेस्क। एक्सिस बैंक ने 18 अप्रैल से अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 5 बेसिस पॉइंट्स (बीपीएस) की बढ़ोतरी की है। बेंचमार्क एक साल के टेन्योर का एमएलसीआर बढ़कर 7.35 फीसदी हो जाएगा। रातोंरात, एक महीने, तीन महीने और छह महीने के एमसीएलआर को 0.05 फीसदी बढ़ाकर क्रमश: 7.20 फीसदी, 7.30 फीसदी और 7.35 फीसदी कर दिया गया है। बेंचमार्क एक साल का कार्यकाल एमसीएलआर पर्सनल, ऑटो और होम लोन जैसे कंज्यूमर्स लोन को महंगा बना देगा। इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा और एसबीआई ने एमसीएलआर की दरों में इजाफा किया है।

यह भी पढ़ेंः- बैंक ऑफ बड़ौदा के बाद एसबीआई ने भी दिया आम लोगों को झटका, कितना मंहगा हुआ ऑटो और होम लोन

एमसीएलआर 18 अप्रैल 2022 से प्रभावी

रातोंरात 7.20 फीसदी

एक महीना 7.20 फीसदी

तीन महीने 7.30 फीसदी

छह महीने 7.35 फीसदी

एक साल 7.40 फीसदी

दो साल 7.50 फीसदी

तीन साल 7.55 फीसदी

यह भी पढ़ेंः- RBI ने बैंकों की टाइमिंग में किया बदलाव, यहां जानिए कस्टमर्स को होगा कितना फायदा

बाकी बैंकों ने भी किया इजाफा
एसबीआई ने 15 अप्रैल से सभी अवधियों के लिए अपने एमसीएलआर में 10 आधार अंकों की वृद्धि की। एक अन्य प्राइवेट सेक्टरी के लेंडर कोटक महिंद्रा बैंक ने 16 अप्रैल से अपने एक साल के एमसीएलआर को 5 बीपीएस से बढ़ाकर 7.4 फीसदी कर दिया। पिछले हफ्ते सरकारी सेक्टर के लेंडर बैंक ऑफ बड़ौदा ने 12 अप्रैल से अपने एमसीएलआर में 5 आधार अंकों की वृद्धि की। गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने पिछले हफ्ते अपनी मौद्रिक नीति में रेपो रेट को 4 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा था। हालांकि, यह कहा जाता है कि आगे चलकर मुद्रास्फीति में वृद्धि को प्राथमिकता दी जाएगी, क्योंकि जियो पॉलिटिकल टेंशन ने दुनिया भर में कीमतों में वृद्धि को बढ़ावा दिया है।

PREV

Recommended Stories

तत्काल टिकट तुरंत कंफर्म कैसे करें? जानें सबसे ईजी और फास्ट तरीका
कौन हैं यशस्विनी जिंदल? देश के एक बड़े औद्योगिक घराने से ताल्लुक