एयर फेयर में हो सकता है इजाफा, महीने में दूसरी बार जेट फ्यूल में हुई बढ़ोतरी

Published : Jan 17, 2022, 11:21 AM IST
एयर फेयर में हो सकता है इजाफा, महीने में दूसरी बार जेट फ्यूल में हुई बढ़ोतरी

सार

राष्ट्रीय राजधानी में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत 3,232.87 प्रति किलोलीटर या 4.25 प्रतिशत बढ़कर 79,294.91 प्रति किलोलीटर हो गई। इस महीने दरों में यह दूसरी बढ़ोतरी है। 1 जनवरी को दरें 2,039.63 प्रति किलोलीटर या 2.75 फीसदी बढ़कर 76,062.04 प्रति किलोलीटर हो गई थीं।

बिजनेस डेस्‍क। जेट फ्यूल या एटीएफ एवं एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमत (ATF Price) में 4.2 फीसदी  की बढ़ोतरी की गई। इस महीने यह दूसरी बार है जब एटीएफ की कीमत में इजाफा किया गया है। यह इजाफा इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत (Crude Oil Price in International Market) में बढ़ोतरी की वजह से देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार 72 वें दिन कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।

कितना हुआ एटीएफ में इजाफा
राष्ट्रीय राजधानी में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत 3,232.87 प्रति किलोलीटर या 4.25 प्रतिशत बढ़कर 79,294.91 प्रति किलोलीटर हो गई। इस महीने दरों में यह दूसरी बढ़ोतरी है। 1 जनवरी को दरें 2,039.63 प्रति किलोलीटर या 2.75 फीसदी बढ़कर 76,062.04 प्रति किलोलीटर हो गई थीं। दरों में ये बढ़ोतरी दिसंबर में कीमतों में दो दौर की कटौती के बाद आई, जो नवंबर की दूसरी छमाही और दिसंबर के मध्य में अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में गिरावट को दर्शाती है। इसके बाद, अंतरराष्ट्रीय दरों में मजबूती आई है, जिससे एटीएफ की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

नवंबर में की गई थी एटीएफ में कटौती
एटीएफ की कीमत नवंबर के मध्य में 80,835.04 प्रति किलोलीटर तक पहुंच गई थी, इससे पहले 1 और 15 दिसंबर को कुल 6,812.25 प्रति किलोलीटर या 8.4 प्रतिशत की कटौती की गई थी। पिछले पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क के औसत मूल्य के आधार पर हर महीने की पहली और 16 तारीख को जेट ईंधन की कीमतों में संशोधन किया जाता है। वहीं दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल की कीमत में 4 नवंबर, 2021 से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। जब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर उत्पाद शुल्क में कटौती की थी।

यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: सोना और चांदी हुआ महंगा, जानिए कितने बढ़े दाम

क्रूड ऑयल के दाम में लगातार उतार चढ़ाव
वास्‍तव में बीते कुछ समय से इंटरनेशनल ऑयल प्राइस में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ब्रेंट क्रूड ऑयल 5 नवंबर, 2021 को 82.74 डॉलर प्रति बैरल पर था और उसके बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई और 1 दिसंबर को 68.87 डॉलर प्रति बैरल को छू गया। उसके बाद से इसमें लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है और मौजूदा समय में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 85 अमरीकी डॉलर के करीब हैं। जबकि 26 अक्टूबर, 2021 को ब्रेंट क्रूड ऑयल 86.40 अमरीकी डॉलर पर आ गया था। जिसकी वजह वजह से पेट्रोल और डीजल ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ें:- Yezdi Bikes ने शुरू की डिलिवरी, मात्र 5 हजार रुपए कर सकते हैं बुकिंग, जानिए पांच खास बातें

ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे पेट्रोल और डीजल के दाम
मौजूदा समय में देश की राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपए  प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 86.67 रुपए है। उत्पाद शुल्क में कटौती से पहले, पेट्रोल और डीजल की कीमतें पूरे देश में अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थीं। जहां ज्यादातर शहरों में पेट्रोल ने 100 रुपए प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर लिया था, वहीं डीजल लगभग आधे देश में उस स्तर से ऊपर था। दिल्ली में पेट्रोल 110.04 रुपये लीटर और डीजल 98.42 रुपये में आया। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर 5 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर उत्पाद शुल्क में कटौती करने के बाद, 4 नवंबर, 2021 को कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर से कम हो गई थीं।

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें