
Gold And Silver Price Today: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोना और चांदी की कीमत (Gold And Silver Price Today) में इजाफा देखने को मिल रहा है। घरेलू वायदा बाजार में सोना (Gold Price Today) 47 रुपए और चांदी की कीमत (Silver Price Today) में 131 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की कीमत में हल्की तेजी देखने को मिल रही है। जानकारों आने वाले दिनों में सोना और चांदी दोनों की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है। इसका कारण है महंगाई और इकोनॉमी में अस्थिरता की स्थिति। जिसकी वजह से निवेशक सेफ हैवन में निवेश कर सकते हैं।
घरेलू बाजार में सोने की कीमत
घरेलू बाजार में सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर सोने की कीमत में 47 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी है, जिसकी वजह से दाम 47825 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। आज सोना 47835 रुपए पर ओपन हुआ था और 47850 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ दिन के हाई पर भी पहुंचा। वैसे शुक्रवार को सोने की कीमत 47778 रुपए प्रति दस ग्राम पर थी।
घरेलू बाजार में चांदी की कीमत
वहीं दूसरी ओर घरेलू बाजार में चांदी की कीमत में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी की कीमत 128 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 61731 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि 61769 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ दिन के हाई पर भी पहुंची। वैसे चांदी आज 61666 रुपए प्रति किलोग्राम पर ओपन हुई थी और शुक्रवार को चांदी के दाम 61603 रुपए पर थे।
यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: पांच दिन में सोना 326 रुपए महंगा, चांदी में 1000 रुपए की आई तेजी
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की कीमत में हल्की तेजी देखने को मिल रही है। न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोना 1.80 डॉलर प्रति ओंस की मामूली तेजी के साथ 1818.30 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार करा रहा है। जबकि गोल्ड स्पॉट 1.53 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1819.47 डॉलर प्रति ओंस पर है। कॉमेक्स पर चांदी की कीमत 23 डॉलर प्रति ओंस पर पहुंच गई है। जबकि सिल्वर स्पॉट 22.99 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है।