Budget 2022 : FICCI की बजट से पहले बड़ी डिमांड, इस धातु पर कस्टम ड्यूटी की जाए शून्य

Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry ने अपनी बजट अनुशंसाओं में केंद्र सरकार से 31 मार्च, 2022 के बाद स्टेनलेस स्टील स्क्रैप पर शून्य शुल्क जारी रखने का अनुरोध किया है। वहीं स्टेनलेस स्टील के फ्लैट प्रोडक्ट्स के आयात पर 12.5 प्रतिशत का उच्च शुल्क लगाने की अपील की है।

बिजनेस डेस्क। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2022 को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आम बजट पेश करने वाली हैं। वहीं बजट से पहले industry body FICCI ने सरकार से बड़ी डिमांड की है। फिक्की ने केंद्र सरकार ने फेरोनिकेल (Ferronickel) पर basic customs duty  (BCD) को शून्य करने और स्टेनलेस स्टील के फ्लैट प्रोडक्ट्स के आयात पर 12.5 प्रतिशत का उच्च शुल्क लगाने की अपील की है। 

स्टेनलेस स्टील स्क्रैप पर शून्य शुल्क की मांग
 फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry) ने अपनी बजट अनुशंसाओं में केंद्र सरकार से 31 मार्च, 2022 के बाद स्टेनलेस स्टील स्क्रैप पर शून्य शुल्क जारी रखने का अनुरोध किया है। वर्तमान में फेरोनिकेल पर 2.5 प्रतिशत मूल सीमा शुल्क लगाया जाता है। वहीं स्टेनलेस स्टील के फ्लैट उत्पादों पर यह 7.5 प्रतिशत शुल्क लगाया जाता है। बता दें कि स्टेनलेस स्टील स्क्रैप पर 31 मार्च, 2022 तक शून्य सीमा शुल्क लागू है।

Latest Videos

सबसे अहम रॉ मटेरियल
FFICI ने फेरोनिकेल पर शून्य शुल्क किए जाने की पीछ दलील दी है कि यह स्टेनलेस स्टील बनाने में उपयोग किए जाने वाला सबसे अहम रॉ मटेरियल है, इस उद्योग में फेरोनिकेल और स्टेनलेस-स्टील स्क्रैप मार्गों के जरिए अपनी निकेल (Nickel) की Bulk या थोक आवश्यकताओं को पूरा करता है, क्योंकि शुद्ध निकेल बहुत महंगी धातु है।

भारत में फेरोनिकेल का उत्पादन नहीं होने की वजह से घरेलू कंपनियां इसे जापान, दक्षिण कोरिया और ग्रीस जैसे देशों से इसे इम्पोर्ट करती है।  भारत-आसियान एफटीए (India-ASEAN FTA) और भारत-जापान सीईपीए (India-Japan CEPA) के कारण इंडोनेशिया और जापान से उत्पन्न होने वाले फेरोनिकल पर कोई Custom duty लागू नहीं की जाती है।

फ्लैट उत्पादों का बढ़ रहा इम्पोर्ट 
स्टेनलेस स्टील के फ्लैट उत्पादों पर अधिक शुल्क लगाने पर FFICI ने कहा, "विभिन्न कारणों से इन कर्तव्यों को युक्तिसंगत (rational) बनाने की आवश्यकता है।" FFICI के मुताबिक, बीते कुछ महीनों से स्टेनलेस स्टील के फ्लैट उत्पादों का इम्पोर्ट बढ़ रहा है। 2020-21 में मासिक औसत 34,105 टन से जुलाई 2021 में आयात 127 प्रतिशत बढ़कर 77,337 टन हो गया। अधिक इम्पोर्ट, होम इंडस्ट्री को भारी क्षति पहुंचा रही है। 

ये भी पढ़ें-
घर पर ही चार्ज करें Electric vehicle, सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन के लिए लायसेंस जरुरी नहीं, देखें डिटेल
Tata Safari डार्क एडिशन देखकर रहे जाएंगे दंग, कंपनी ने जारी किया टीजर वीडियो, देखें इसके फीचर्स
8 सीटर कार में 6 Airbags होंगे जरुरी, इस महीने से लागू हो जायेगा नियम, बढ़ जायेगी कारों की कीमतें
भारत में केवल 5 Tesla कारें, अंबानी की है फेवरेट, बॉलीवुड की ये दो हस्ती भी हैं मालिक, देखें सबसे पहला

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute