घाटे में चल रही है एयर इंडिया और BPCL, हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में सरकार : रिपोर्ट

 टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए साक्षात्कार में वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार आर्थिक मंदी से निपटने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। सरकार भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और एयर इंडिया हिस्सेदारी बेचेगी। एयर इंडिया पर 58,000 हजार करोड़ का कर्ज है। 

नई दिल्ली. सरकार ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और एयर इंडिया को बेचने का मूड बना लिया है। बढ़ते कर्ज के देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बात का संकेत दिया है कि अगले साल मार्च में इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। सरकार को इन दोनों की हिस्सेदारी बेंच कर धन इकठ्ठा करने वाली है।  बेचने पर सरकार को अच्छी राशि मिलने वाली है। सरकार को सितंबर महीने में जीएसटी संग्रह में घाटा हुआ था। 

एयर इंडिया को मिले खरीदार 

Latest Videos

एयर इंडिया के 76 फीसदी स्वामित्व मैनेजमेंट के हाथ में होने से पिछली बार सरकार को निराशा हाथ लगी थी, जिसका परिणाम रहा कि कंपनी को कोई खरीदार नहीं मिला था। पिछले साल बढ़ते तेल की कीमतों और करेंसी के दाम में बढ़ोतरी से कंपनी को करीब 4,600 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। वर्तमान में एयर इंडिया पर करीब 58,000 करोड़ रुपए का कर्ज है। 

 

 

आर्थिक मंदी से निपटने की कोशिश में सरकार 

TOI को दिए साक्षात्कार में वित्त मंत्री ने कहा है कि सरकार आर्थिक मंदी से निपटने के लिए कोशिश कर रही है। इस ओर सरकार ने पिछले कुछ महीनों में कई सकारातमक कदम उठाए हैं। ग्लोबल वातावरण और देश में विदेशी निवेशकों के लिए सरकार की ओर से मिले छूट का ही परिणाम रहा है कि घरेलू बाजार में नवंबर के शुरुआती 15 दिनों में 19 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की विदेशी निवेश किया गया। 

BPCL की 53 फीसदी बिकेगी

सरकारी कंपनी बीपीसीएल का करीब 53 फीसदी हिस्सेदारी की भी बात चल रही है। सरकार इसकी बात पहले भी कर चुकी है। इससे करीब 65 हजार करोड़ रुपए इकठ्ठा करने की बात कहा जा रही है। वर्तमान में कंपनी की मार्केट कैप करीब 1.02 करोड़ रुपए की है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर