छंटनी की तैयारी! जो लोग आज ऑफिस में है.. वे अब घर लौट जाएं, इस दिग्गज कंपनी ने कर्मचारियों को भेजा ई-मेल 

दुनियाभर में बिगड़ती आर्थिक व्यवस्था के बीच कर्मचारियों की छंटनी करने वाली वेरिली, अल्फाबेट के स्वामित्व वाली पहली कंपनी है। कंपनी ने करीब 240 कर्मचारियों की छंटनी की है। जिनके पास अभी नौकरी है, उन्हें योर रोल एट वेरिली हेडलाइन से जुड़ा एक ई-मेल मिलेगा।

Ashutosh Pathak | Published : Jan 12, 2023 6:02 AM IST

बिजनेस डेस्क। अल्फाबेट कंपनी जिसमें गूगल और यूट्यूब भी आते हैं, की सहायक कंपनी वेरिली ने 15 प्रतिशत तक वर्कफोर्स को बंद कर दिया है। यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर सीएनबीसी की ओर से जारी एक रिपोर्ट में दी गई है। इसके मुताबिक, कंपनी ने करीब 240 कर्मचारियों की छंटनी की है। वेरिली को हेल्थ साइंस में विशेषज्ञता हासिल है। यही नहीं, दुनियाभर में बिगड़ती आर्थिक व्यवस्था के बीच कर्मचारियों की छंटनी की करने वाली वेरिली, अल्फाबेट के स्वामित्व वाली पहली कंपनी है। 

वेरिली के टॉप लेवल के अधिकारियों में से एक ने भी कंपनी को छोड़ दिया है। वहीं, माना जा रहा है कि इसके सहयोगी ब्रांड गूगल से भी कर्मचारियों की छंटनी की जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी ऐसी योजना की घोषणा नहीं की है। बता दें कि पिछले साल यानी अक्टूबर 2022, से टेक क्षेत्र की कई दिग्गज कंपनियां जैसे फेसबुक के स्वामित्व वाली मेटा, ट्विटर, अमेजन और सेल्सफोर्स, गोल्ड मैन सच ने हजारों कर्मचारियों को निकाल दिया है। 

कुछ हफ्ते के लिए घर से काम करने का निर्देश 
सीएनबीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वेरिली की ओर से निकाले जाने को लेकर प्रभावित कर्मचारियों को बुधवार को कंपनी के सीईओ स्टीफन गिल्लेट से एक ई-मेल मिला है। इसमें कथित तौर पर कर्मचारियों को कुछ हफ्ते के लिए घर से काम करने का निर्देश दिया है, इसके फिजिकल ऑफस गुरुवार और शुक्रवार को बंद रहेंगे। ई-मेल के मुताबिक, जो लोग आज ऑफिस में है, वे अब घर लौट सकते हैं। 

जिनकी नौकरी रहेगी उन्हें योर रोल एट वेरिली हेडलाइन का ई-मेल मिलेगा 
ई-मेल का हवाला देते हुए रिपोर्ट में बताया गया है कि छंटनी और इस तरह का बंद भविष्य में कंपनी की ओर से बड़ी संख्या में की जाने वाली कटौती की झलक को दिखाता है। कंपनी कई और एग्जीक्यूटिव चेंज भी कर रही है। वेरिली के इंस्ट्रमेंट बिजनेस के अध्यक्ष जोर्डी पैरामोन ने भी कंपनी को अलविदा कह दिया है। वे कंपनी के शुरुआती दिनों से जुड़े रहे थे। इसके अलावा, ई-मेल में कहा गया है कि प्रभावित कर्मचारियों को उनकी भूमिका के संबंध में महत्वपूर्ण अपडेट जल्द ही दिए जाएंगे। जिनके पास अभी नौकरी है, उन्हें योर रोल एट वेरिली हेडलाइन से जुड़ा एक ई-मेल मिलेगा। इसके अलावा, यूएस के बाहर अन्य देशों से कंपनी का काम करने वाले कर्मचारियों को भी इस हफ्ते के अंत तक ई-मेल भेजा जाएगा। बता दें कि खासतौर से वेरिली ने अपने सहयोगी ब्रांड Google के साथ कोरोना महामारी के चरम पर होने के दौरान यूजर्स की सहायता के लिए कई टूल पर काम किया। कंपनी अल्फाबेट के अदर्स बेट्स डिविजन यानी अन्य दांव सेगमेंट का एक पार्ट है, जिसमें एक्सेस, केलिको, कैपिटलजी, जीवी, वेमो और एक्स जैसे ब्रांड भी शामिल हैं। 

तृषा और हाना ने दी खुद को निकाले जाने की सूचना 
इस बीच, कई कर्मचारियों ने लिंक्डइन पर अपने निकाले जाने की घोषणा की है। Verily कंपनी में यूजर एक्सपीरियंस रिसर्चर के तौर पर अब तक काम कर रहीं तृषा दास ने लिखा, मुझे आज ही दुखद समाचार मिला कि मुझे वेरिली से हटा दिया गया है। कंपनी में यह पिछला साल वास्तव में मेरे सपनों की नौकरी जैसा लगा। मैं हेल्थकेयर UX पर काम कर रही थी। हेल्थ इक्विटी प्रोजेक्ट्स पर फोकस करना और लोगों के साथ सहयोग करना, काम का हिस्सा था। उम्मीद है कि मैं हेल्थ इक्विटी और अन्य सामाजिक न्याय परियोजनाओं पर काम करना जारी रखूंगी। एक अन्य निकाले गए कर्मचारी हाना जीद ने भी इस बारे में बात की है। वे वेरिली में टेक्निकल प्रोग्राम मैनेजर यानी तकनीकी कार्यक्रम प्रबंधक के रूप में काम कर रही थीं। हाना ने कहा कि उसने कंपनी में छह साल तक काम किया और अब वह दूसरी किसी कंपनी में नौकरी की तलाश कर रही है। 

यह भी पढ़ें-

Money Saving Tips:पैसे बचाने की ये ट्रिक्स आपको पक्का नहीं पता होंगी.. फॉलो किए तो रंक नहीं राजा होंगे 

Business Success Mantra: आप भी चाहते हैं कारोबार में कामयाबी तो गांठ बांध लीजिए रतन टाटा के टिप्स

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल
Lok Sabha Speaker News: उपसभापति पद नहीं मिला तो कैंडिडेट उतार सकती है इंडिया| India Alliance
'PM का चुप रहना ठीक नहीं' NEET मामले में कपिल सिब्बल ने उठाए कई सवाल, जांच को लेकर रखी बड़ी मांग
Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
Kanpur Viral Video : ट्रैफिक सिपाही की सरेआम दबंगई, कार चालक पर बरसाया थप्पड़