- Home
- Business
- Money News
- Business Success Mantra: आप भी चाहते हैं कारोबार में कामयाबी तो गांठ बांध लीजिए रतन टाटा के टिप्स
Business Success Mantra: आप भी चाहते हैं कारोबार में कामयाबी तो गांठ बांध लीजिए रतन टाटा के टिप्स
- FB
- TW
- Linkdin
स्टार्टअप का भविष्य उज्जवल.. इनोवेशन किजिए- रतन टाटा ने उन स्टार्टअप्स को चेतावनी दी है, जो कैश बर्न करते हैं और भाग जाते हैं। उन्होंने कारोबारियों को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसा बार-बार नहीं होगा और लोग समझदार हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि स्टार्टअप्स का फ्यूचर ब्राइट है, ऐसे में नए-नए प्रयोग किजिए। इनोवेशन आपके स्टार्टअप को ऊंचाई पर ले जाएंगे।
फरार मत होइए.. वैल्यू फैक्टर पर फोकस करें- रतन टाटा का कहना है कि अपने ग्रुप की वैल्यू को आंकिए और उसे ज्यादा से ज्यादा प्रमुखता से तवज्जो दें। स्टार्टअप्स वैल्यू फैक्टर को महत्व देंगे, तो लोगों का उन पर भरोसा बढ़ेगा। इसके अलावा कैश बर्न या पैसे डूबने के डर की वजह से रातों-रात फरार होने वाले कारोबारियों के वे खिलाफ हैं।
सही सलाह और पहचान जरूरी.. समय पर ग्लोबल भी होइए- रतन टाटा ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि स्टार्टअप्स को ग्लोबल भी होना चाहिए, मगर इसका कोई राइट टाइम आएगा, ऐसा कुछ नहीं है। यह रिस्पॉन्सिबिलिटी फाउंडर की होती है और उसकी समझ पर भी कि वह कब अपना ग्लोबल स्प्रेड यानी विस्तार करना चाहते हैं। ऐसे में सही सलाह और पहचान की भी जरूरत होती है। इसे अपने-अपने सही तरीके से बढ़ाना चाहिए।
जबरदस्त आइडिया.. प्रमोटर्स का एटिट्यूड भी मायने रखता है- दरअसल, बहुत से कारोबारी अपने स्टार्टअप्स में निवेश चाहते हैं। मगर यह किस बेस पर होगा और कोई क्यों उनके स्टार्टअप में निवेश करना चाहेगा, यह भी बड़ा सवाल है। हालांकि, रतन टाटा का कहना है कि स्टार्टअप के प्रमोटर्स का एटिट्यूड कैसा है और वे किन आइडिया के साथ आगे आए हैं, यह मायने रखता है। उनका कहना है कि स्टार्टअप्स के सामने आने वाली मुश्किलों और उनके हल यानी जवाब को किस तरीके से किन पैमानों पर दूर किया जाता है, यह भी देखना जरूरी है।
सम्मान किजिए.. प्यार से मिलिए और मैच्योरिटी दिखाइए- कारोबारियों के लिए रतन टाटा की सलाह है वे शांत और सौम्य बने रहें। अपने सहयोगियों और कर्मचारियों सभी से प्यार से मिलिए, उनका सम्मान करें। साथ ही मैच्योरिटी दिखाइए और अपने काम के जरिए यह बताइए कि आप काम को लेकर कितना गंभीर हैं।