
मुंबई. मुकेश अंबानी ने जियो 4जी नेटवर्क की बड़ी सफलता को देखते हुए ई कॉमर्स की दुनिया में बड़ा कदम रखने की इच्छा जताई है। इसके लिए हाल में हुई कंपनी की बोर्ड बैठक के बाद इस पर फैसला लिया गया है। जिसके तहत जियो में 1.08 लाख करोड़ रु. का निवेश कर मार्च 2020 तक रिलायंस जियो इंफोकॉम लि. को कर्ज मुक्त करने की बात कही गयी।
जियो की सफलता
माना जा रहा है कि देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी ई कॉमर्स में ग्रोथ और उसका भविष्य उज्ज्वल देख इस ओर कदम बढ़ाना चाह रहे हैं। 2016 में लांच रिलायंस का जियो 4जी नेटवर्क की अपार सफलता को देख इस ओर कदम बढ़ाना चाहते हैं। मात्र पांच सालों में ही इसके भारत में जियो के कुल 35 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।
नये वेंचर्स में निवेश बढाने का फैसला
अंबानी ने कंपनी के शेयरहोल्डरों से अगस्त में कहा था कि रिलायंस जो नये बिजनेस के सेटअप जैसे रिटेल कारोबार में 32 फीसदी इन्वेस्टमेंट करता है आने वाले कुछ वर्षों में इसे बढ़ाकर कंपनी की पूरी आमदनी का 50 फीसदी कर दिया जाएगा। इससे पहले भी अंबानी दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन से ऑफलाइन ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म बनाने की बात कह चुके हैं।
अलीबाबा तर्ज पर निवेश
ऑनलाइन कंपनीयों में जिन पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का फोकस है उनमें चीन की दिग्गज ऑनलाइन रिटेल कंपनी अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लि. और अल्फाबेट इंक. के तर्ज पर पैसा इन्वेस्ट करेगी।
इस साल कई डील हुए
इसी साल के मध्य में रिलायंस इंडस्ट्रीज और सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको के साथ डील की बात चल रही थी। इसके अलावा सबसे पूराना खिलौना बनाने वाली लंदन की कंपनी को 620 करोड़ रु. में खरीदा था।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News