अमेरिकन एयरलाइंस बुक कर सकेगी Indigo की सीट, दोनों कंपनियों के बीच हुआ कोडशेयर एग्रीमेंट

अमेरिकन एयरलाइंस और इंडिगो के बीच कोडशेयर समझौता हो गया है। इसका मतलब है कि अमेरिकन एयरलाइंस अब इंडिगो की सीट बुकिंग कर सकेगी। अमेरिकन एयरलाइंस फिलहाल न्यूयॉर्क-दिल्ली के बीच उड़ानों को कंडक्ट करती है।

Moin Azad | Published : Jun 9, 2022 7:10 AM IST / Updated: Jun 09 2022, 01:17 PM IST

नई दिल्लीः अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines) और इंडिगो (Indigo) ने एक कोडशेयर समझौता (Codeshare Agreement) शुरू किया है। इस समझौते के तहत अमेरिकन एयरलाइंस दिल्ली-बेंगलुरु और दिल्ली-मुंबई रूट पर चलने वाली इंडिगो की उड़ानों की सीटें बेच सकेगी। अमेरिकन एयरलाइंस वर्तमान में केवल न्यूयॉर्क-दिल्ली रूट पर उड़ानों को संचालित करती है। अमेरिकन एयरलाइंस ने एक बयान में कहा है कि अमेरिकन एयरलाइंस और इंडिगो भारत में बेंगलुरु और मुंबई के अलावा एक दर्जन से अधिक डेस्टिनेशन को शामिल कर रहा है। इसके लिए कोडशेयर का विस्तार करने की योजना बनाई है। अमेरिकन एयरलाइंस और इंडिगो ने पिछले साल सितंबर में घोषणा की थी कि वे एक कोडशेयर समझौता कर रहे हैं। 

एक साल पहले से चल रही थी पहल
एयरलाइंस कंपनियों के भाषा में कोडशेयर एग्रीमेंट होने पर एयरलाइंस सेवाएं यात्रियों को अधिक डेस्टिनेशन के विकल्पों की सुविधा देने के लिए होता है। कंपनियां एक-दूसरे को अपनी उड़ानों के टिकट बेचने दे सकती है। अमेरिकन कंपनी ने 10 साल के अंतराल के बाद 12 नवंबर 2021 को न्यूयॉर्क से दिल्ली की फ्लाइट शुरू की थी। उस वक्त अमेरिकन एयरलाइंस के अधिकारी ने कहा था कि विमान सेवा की सिएटल से बेंगलुरु की उड़ान सेवा जल्द ही शुरू की जाएगी। एक साल पहले शुरू हुए इस पहल को अंतिम रूप मिल गया है। 

Latest Videos

वन स्टॉप सेवा का मिलेगा फायदा
एयरलाइंस कंपनी ने विभिन्न कंपनियों के साथ मिलकर अमेरिका में 2000 से अधिक समझौते किए हैं। भारत-अमेरिका मार्गों और भारत-यूरोप मार्गों पर वन स्टॉप फ्लाइट मुहैया करानेवाली कतर एयरवेज और अमीरात एयरलाइंस जैसी एयरलाइंस कंपनियों का दबदबा है। एक अधिकारी ने कहा था कि अब भारत सरकार को तय करना है कि वे कब इसे बहाल करेंगे। सरकार कितनी उड़ानों को अनुमति देगी। एक साल पहले इसकी पहल हुई थी जो अब पूरी तरह से लागू हो चुकी है। एयरलाइंस कंपनियों का मानना है कि इससे काफी फायदा मिलेगा। यात्रियों को भी सुविधा होगी।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ने 14 फसलों में एक साथ बढ़ाई MSP, अब किसानों को धान का 1940 रु. नहीं बल्कि इतना मिलेगा दाम

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel