सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के 3.63 लाख करोड़ रुपए डूबे! सिर्फ इन दो कंपनियों को हुआ फायदा

Published : Mar 22, 2020, 06:59 PM ISTUpdated : Mar 22, 2020, 07:04 PM IST
सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के 3.63 लाख करोड़ रुपए डूबे! सिर्फ इन दो कंपनियों को हुआ फायदा

सार

 सेंसेक्स में शामिल शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह सम्मिलित तौर पर 3,63,884.03 करोड़ रुपये कम हो गया

नई दिल्ली: सेंसेक्स में शामिल शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह सम्मिलित तौर पर 3,63,884.03 करोड़ रुपये कम हो गया। एचडीएफसी बैंक को इसमें सर्वाधिक नुकसान उठाना पड़ा।

आलोच्य सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 4,187.52 अंक यानी 12.27 प्रतिशत की गिरावट आयी। इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी ही दो ऐसी कंपनियां रहीं, जिनका बाजार पूंजीकरण बढ़ा है।

इन कंपनियों के गिरे शेयर

इस दौरान एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 1,03,470.28 करोड़ रुपये गिरकर 4,83,720.15 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 65,853.55 करोड़ रुपये कम होकर 2,23,753.14 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 54,961.45 करोड़ रुपये लुढ़ककर 6,46,732.07 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का 54,479.15 करोड़ रुपये उतरकर 3,03,722.13 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 39,626.31 करोड़ रुपये टूटकर 2,41,611.45 करोड़ रुपये रह गया।

इसके अलावा इंफोसिस का 24,382.12 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,49,123.50 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 17,621.45 करोड़ रुपये फिसलकर 2,51,992.19 करोड़ रुपये और टीसीएस का 3,489.72 करोड़ रुपये कम होकर 6,74,678.77 करोड़ रुपये पर आ गया।

इन दो कंपनियों के शेयर के बढ़े दाम

इनसे उलट आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 16,367.12 करोड़ रुपये बढ़कर 2,15,790.12 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 4,178.1 करोड़ रुपये चढ़कर 4,44,329.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आईटीसी पिछले ही सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में शामिल हुई है।

टीसीएस ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को पछाड़ा

बाजार पूंजीकरण के हिसाब से टीसीएस पुन: शीर्ष पर पहुंच गयी। इसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी का स्थान रहा। टीसीएस ने पिछले सप्ताह बुधवार को बाजार पूंजीकरण के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज को पछाड़कर एक बार फिर से पहला स्थान कब्जा लिया।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

Silver ETF: चांदी खरीदने का सबसे स्मार्ट तरीका, बेचने में नहीं आएगी कोई समस्या!
8th Pay Commission Big Update: बंपर सैलरी हाइक, 20-35% तक की उम्मीद-जानें कब आएगा पैसा