अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का किया इजाफा, यहां देखें नई कीमतें

Amul Milk Prices Hike: जीसीएमएमएफ (GCMMF) ने कहा कि 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि एमआरपी में 4 फीसदी की वृद्धि में तब्दील हो जाती है, जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति (Average Food Inflation) से काफी कम है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2022 12:27 PM IST

Amul Milk Prices Hike: डेयरी प्रोडक्‍ट प्रोड्यूसर अमूल ने दूध की कीमत (Amul Milk Prices Hike) में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि करने की घोषणा की है। कीमतें कल यानी मंगलवार से लागू हो जाएंगी। जीसीएमएमएफ (GCMMF) ने कहा कि 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि एमआरपी में 4 फीसदी की वृद्धि में तब्दील हो जाती है, जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति (Average Food Inflation) से काफी कम है। अमूल की ओर दूध की कीमत (Milk Price Hike) में इजाफा करने के बाद मदर डेयरी भी दूध की कीमत (Mother Dairy Milk Price) में इजाफा कर सकता है।

इन शहरों में कितने हो जाएंगे दूध के दाम
अमूल की ओर से इजाफे के बाद अमूल गोल्ड मिल्क की कीमत 30 रुपए प्रति 500 एमएल, अमूल ताजा की कीमत 24 रुपए प्रति 500 एमएल और अमूल शक्ति की कीमत 27 रुपए प्रति 500 एमएल होगी। 2 रुपये की बढ़ोतरी के साथ, अहमदाबाद, दिल्ली एनसीआर, कोलकाता और मुंबई मेट्रो बाजारों में फुल क्रीम दूध 60 रुपए प्रति लीटर होगा, जबकि टोंड दूध अहमदाबाद में 48 रुपए प्रति लीटर और दिल्ली एनसीआर, मुंबई और कोलकाता में 50 रुपए प्रति लीटर होगा।

यह भी पढ़ें:- Petrol Diesel Price Today, 28 Feb 2022: क्रूड ऑयल में फ‍िर लगी आग, यहां फ्यूल अभी भी शांत, जानिए फ्रेश प्राइस

इस वजह से बढ़े दूध के दाम
कंपनी ने पिछली बार दूध की कीमतों में पिछले साल जुलाई में बढ़ोतरी की थी। कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि यह मूल्य वृद्धि ऊर्जा, पैकेजिंग, रसद, पशु आहार लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है। इस प्रकार दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि हुई है। इनपुट लागत में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, हमारे सदस्य संघों ने भी किसानों की कीमत 35 रुपए से 40 रुपए प्रति किलोग्राम फैट तक बढ़ा दी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5 फीसदी से अधिक है।

यह भी पढ़ें:- यूक्रेन विवाद के बीच आज मिलेगा सस्‍ता सोना खरीदने का मौका, इस गोल्‍ड स्‍कीम में हर साल मिलता है गारंटीड रिटर्न

दूध उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी
अमूल दूध और दूध प्रोडक्‍ट्स के लिए कंज्‍यूमर्स द्वारा भुगतान किए गए प्रत्येक रुपए का लगभग 80 पैसा दूध उत्पादकों को देता है। जीसीएमएमएफ ने कहा, प्राइस रिवाइज्‍ड से हमारे दूध उत्पादकों के लिए लाभकारी दूध की कीमतों को बनाए रखने और उन्हें उच्च दूध उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kuwait Fire Accident Update: Gorakhpur के Angad Gupta की अग्निकांड में मौत, उजड़ गया परिवार
PM Modi LIVE : जी-7 शिखर सम्मेलन में PM मोदी ने विश्व मंच पर भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।
Pawan Khera LIVE: पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
G-7 Summit : दिग्गजों के साथ सेंटर में PM मोदी की फोटो देख 140 करोड़ देशवासियों को हुआ गर्व
Meloni Selfie With PM Modi: इटालियन पीएम जियोर्जिया की पीएम मोदी के साथ सेल्फी वायरल| Melodi Selfie