LIC IPO: आज खत्‍म हो रही है पॉलिसी-पैन लिंक की लास्‍ट डेट, जानिए कैसे कर सकते हैं प्रोसेस

LIC Pan Link : पॉलिसी होल्‍डर (Policy Holders) को सुनिश्चित करना होगा कि 28 फरवरी 2022 को या उससे पहले निगम के पॉलिसी रिकॉर्ड में उसका पैन डिटेल अपडेट (Pan Update in Policy Record) किया गया है। उसके बाद ही आगामी पब्लिक इश्यू में आवेदन के लिए योग्य पॉलिसी होल्‍डर माना जाएगा।

LIC IPO Policy-PAN Linking Last Date: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) पहले ही इस बात की जानकारी दे चुका है कि प्रत्येक पॉलिसी होल्‍डर (Policy Holders) को सुनिश्चित करना होगा कि 28 फरवरी 2022 को या उससे पहले निगम के पॉलिसी रिकॉर्ड में उसका पैन डिटेल अपडेट (Pan Update in Policy Record) किया गया है। उसके बाद ही आगामी पब्लिक इश्यू में आवेदन के लिए योग्य पॉलिसी होल्‍डर माना जाएगा। आज एलआईसी पॉलिसी-पैन लिंक (LIC IPO Policy-PAN Linking Last Date) के लिए एलआईसी आईपीओ पात्रता पूरी करने के लिए आख‍िरी दिन है। आइए आपको भी बताते हैं कि आपकी पॉलिसी और पैन लिंक की जांच कैसे कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें स्‍टेटस
1 -https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus पर लॉग ऑन करें
2- पॉलिसी नंबर दर्ज करें
3- जन्म तिथि दर्ज करें (दिन/माह/वर्ष)
4- पैन दर्ज करें
5- कैप्चा दर्ज करें
6- सबमिट पर क्लिक करें

Latest Videos

यदि आपकी पैन और एलआईसी पॉलिसी लिंक नहीं है, तो यहां एलआईसी पॉलिसी दस्तावेज़ में पैन अपडेट करके उन्हें लिंक करने का तरीका बताया गया है।

यह भी पढ़ें:- LIC IPO: कैबिनेट ने LIC में दी 20 फीसदी तक FDI की Permission, यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ऐसे कर सकते हैं पॉलिसी पैन कार्ड लिंक
1 https://licindia.in/Home/Online-PAN-Registration पर लॉग ऑन करें
आपको क्या चाहिए
- पॉलिसी की लिस्‍ट के साथ अपना पैन कार्ड संभाल कर रखें।
- मोबाइल नंबर डालना है - एलआईसी द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
- फॉर्म जमा करने के बाद, रजिस्‍ट्रेशन अनुरोध की सफलता पर एक संदेश दिखाया जाएगा।
2 पैन के अनुसार जन्म तिथि (दिन/माह/वर्ष) दर्ज करें
3 लिंग दर्ज करें पुरुष / महिला / अन्य
4 ईमेल आईडी दर्ज करें
5 पैन दर्ज करें
6 पैन के अनुसार पूरा नाम दर्ज करें
7 मोबाइल नंबर
8 पॉलिसी नंबर दर्ज करें (पॉलिसी नंबर दर्ज करने के बाद कृपया पॉलिसी जोड़ें पर क्लिक करें)
9 डिस्‍क्‍लेमर पर क्लिक करें
10 कैप्चा दर्ज करें
11 ओटीपी प्राप्त करें

यह भी पढ़ें:- LIC IPO: PMJJBY Policy Holders को भी मिलेगा कमाई मौका, जानिए कितनी मिलेगी छूट

26 करोड़ पॉलिसीहोल्डर्स के लिए 3.16 करोड़ शेयर रिजर्व
एलआईसी के 26 करोड़ पॉलिसीहोल्डर्स के लिए 3.16 करोड़ शेयर रिजर्व रखे गए हैं। वही पॉलिसीहोल्डर्स आवेदन कर सकते हैं जिनका पैन पॉलिसी से लिंक होगा। जिनके पास डीमैट अकाउंट होगा। पॉलिसी 13 फरवरी, 2022 को या उससे पहले जारी होनी चाहिए। एलआईसी के इश्यू में पॉलिसीहोल्डर्स अधिकतम चार लाख रुपए तक के शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। वे पॉलिसीहोल्डर्स कैटगरी में दो लाख रुपए और रिटेल कैटगरी में दो लाख रुपए की बोली लगा सकते हैं। अगर दोनों आवेदन एक ही डीमैट अकाउंट से किए जाते हैं, तब भी यह वैध माना जाएगा। इस इश्यू का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इनेवस्टर्स के लिए, 10 फीसदी पॉलिसीहोल्डर्स के लिए और पांच फीसदी कर्मचारियों के लिए रिजर्व होगा।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC