17 महीने बाद अमूल ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, 1 जुलाई से पूरे देश में महंगे हो जाएंगे सभी प्रोडक्ट

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के मैनेजिंग डायरेक्टर आर एस सोढ़ी ने कहा कि दूध की कीमतें एक साल और 7 महीने के बाद बढ़ाई जा रही हैं। 

बिजनेस डेस्क. कोरोना काल में महंगाई से जूझ रहे आम आदमी को एक बार फिर से झटका लगा है। देश के सबसे बड़े डेयरी ब्रांड अमूल ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है। बढ़ी हुई कीमतें 1 जुलाई 2021 से लागू होंगी। ये कीमते पूरे देश में एक साथ लागू होंगी।

इसे भी पढ़ें- TDS अलर्ट: 1 जुलाई से प्रभावी होंगे नए नियम, भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना, वह सब कुछ जो आपको जानना जरूरी है

Latest Videos

बढ़ी हुई कीमतें अमूल दूध के सभी ब्रांडों पर प्रभावी होगी, जिसमें सोना, ताजा, शक्ति, टी-स्पेशल, साथ ही गाय और भैंस के दूध आदि शामिल हैं। लगभग एक साल और सात महीने के अंतराल के बाद कीमतों में वृद्धि की गई है। कंपनी ने कहा कि उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण दूध की कीमतों में वृद्धि  की जा रही है।  

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के मैनेजिंग डायरेक्टर आर एस सोढ़ी ने कहा कि दूध की कीमतें एक साल और 7 महीने के बाद बढ़ाई जा रही हैं। दूध उत्पादन की लागत बढ़ने से ऐसा करना जरूरी हो गया था। सोढ़ी ने कहा कि अमूल दूध की कीमतें कल से 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ जाएंगी। नई कीमतें अमूल मिल्क के सभी ब्रांड्स पर लागू होंगी। इसमें गोल्ड, ताजा, शक्ति, टी-स्पेशल के साथ गाय और भैंस का दूध शामिल है।

क्यों बढ़ी कीमतें
उन्होंने कहा कि पैकेजिंग की कास्ट में 30 से 40 प्रतिशत, परिवहन कास्ट में 30 प्रतिशत और ऊर्जा लागत में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसके कारण इनपुट लागत में वृद्धि हुई है। कंपनी ने कहा- इनपुट लागत में वृद्धि को देखते हुए, सदस्य संघों ने भी किसानों की कीमत 45 से 50 रुपए प्रति किलोग्राम तक बढ़ा दी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6% से अधिक है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde