17 महीने बाद अमूल ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, 1 जुलाई से पूरे देश में महंगे हो जाएंगे सभी प्रोडक्ट

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के मैनेजिंग डायरेक्टर आर एस सोढ़ी ने कहा कि दूध की कीमतें एक साल और 7 महीने के बाद बढ़ाई जा रही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 30, 2021 11:09 AM IST / Updated: Jun 30 2021, 04:56 PM IST

बिजनेस डेस्क. कोरोना काल में महंगाई से जूझ रहे आम आदमी को एक बार फिर से झटका लगा है। देश के सबसे बड़े डेयरी ब्रांड अमूल ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है। बढ़ी हुई कीमतें 1 जुलाई 2021 से लागू होंगी। ये कीमते पूरे देश में एक साथ लागू होंगी।

इसे भी पढ़ें- TDS अलर्ट: 1 जुलाई से प्रभावी होंगे नए नियम, भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना, वह सब कुछ जो आपको जानना जरूरी है

बढ़ी हुई कीमतें अमूल दूध के सभी ब्रांडों पर प्रभावी होगी, जिसमें सोना, ताजा, शक्ति, टी-स्पेशल, साथ ही गाय और भैंस के दूध आदि शामिल हैं। लगभग एक साल और सात महीने के अंतराल के बाद कीमतों में वृद्धि की गई है। कंपनी ने कहा कि उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण दूध की कीमतों में वृद्धि  की जा रही है।  

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के मैनेजिंग डायरेक्टर आर एस सोढ़ी ने कहा कि दूध की कीमतें एक साल और 7 महीने के बाद बढ़ाई जा रही हैं। दूध उत्पादन की लागत बढ़ने से ऐसा करना जरूरी हो गया था। सोढ़ी ने कहा कि अमूल दूध की कीमतें कल से 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ जाएंगी। नई कीमतें अमूल मिल्क के सभी ब्रांड्स पर लागू होंगी। इसमें गोल्ड, ताजा, शक्ति, टी-स्पेशल के साथ गाय और भैंस का दूध शामिल है।

क्यों बढ़ी कीमतें
उन्होंने कहा कि पैकेजिंग की कास्ट में 30 से 40 प्रतिशत, परिवहन कास्ट में 30 प्रतिशत और ऊर्जा लागत में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसके कारण इनपुट लागत में वृद्धि हुई है। कंपनी ने कहा- इनपुट लागत में वृद्धि को देखते हुए, सदस्य संघों ने भी किसानों की कीमत 45 से 50 रुपए प्रति किलोग्राम तक बढ़ा दी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6% से अधिक है। 

Share this article
click me!