आनंद महिन्द्रा ने कोविड वैक्सीनेशन पर शेयर किया पैरोडी ऐड, कहा ये वैलेन्टाइन्स डे के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडिया

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा समय-समय पर मजेदार ट्वीट करते रहते हैं। इससे वे अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। इस बार उन्होंने फाइजर कंपनी के कोविड वैक्सीनेशन (Pfizer Covid Vaccination) के ऐड की पैरोडी पेश की है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 13, 2021 8:24 AM IST / Updated: Feb 13 2021, 02:41 PM IST

बिजनेस डेस्क। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा समय-समय पर मजेदार ट्वीट करते रहते हैं। इससे वे अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। इस बार उन्होंने फाइजर कंपनी के कोविड वैक्सीनेशन (Pfizer Covid vaccination) के ऐड की पैरोडी पेश की है। इसे देख कर कोई भी मुस्कुराए बिना नहीं रहेगा। बता दें कि इस ट्वीट में उन्होंने अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) को भी टैग किया है, जो कोविड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के प्रमुख हैं। यह ट्वीट पहले अमेरिकन लेट नाइट टॉक शो जिम्मी किमेल लाइव (Jimmy Kimmel Live) में शेयर किया गया था। इसमें आनंद महिन्द्रा ने वीडियो भी शेयर किया है। इसमें कहा गया है - वैक्सीन्स हमेशा के लिए हैं (Vaccines are forever)। इस ऐड ब्रीफ को बेस्ट वैलेन्टाइन्स डे गिफ्ट आइडिया बताया जा रहा है। 

क्या है इस ऐड में मजेदार
वास्तव में, फाइजर कोविड वैक्सीनेशन का यह पैरोडी विज्ञापन आपके वैलेन्टाइन्स डे पर आपके पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला है। इस ऐड वीडियो में एक कपल को डांस करते हुए देखा जा सकता है, जहां एक पार्टनर कोरोनोवायरस वैक्सीन के एक डोज के साथ अपनी प्रेमिका को प्रपोज कर रहा है। इसके बाद वीडियो कहा जाता है - किसी के लिए समबॉडी मत बनो, उसका एंटी-बॉडी बनो (Don't just be her somebody, be her anti-body)। जाहिर है, यह एक जोरदार मजाक है।

और क्या है वीडियो में
इस वीडियो में बताया जा रहा है- 'एक शॉट परफेक्ट गिफ्ट है इस स्पेशल डे के लिए। इस ऐड में लोगों से 'कोविड -19 वैक्सीन खुद लगाने को कहा जा रहा है। इस ऐड में कहा गया है कि फाइजर के अलावा कोविड -19 वैक्सीन कहीं नहीं एवेलेबल है।

1 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
बता दें कि इस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग सोशल मीडिया ट्विटर पर 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस पर काफी कमेंट आए हैं। बता दें कि बिजनेस टायकून आनंद महिन्द्रा के ट्विटर पर 80 लाख फॉलोअर्स हैं। 


 

Share this article
click me!