83 बर्थ के साथ ट्रेन में स्टार्ट होगी AC 3-टियर इकोनॉमी क्लास, अब ज्यादा देना होगा 3rd AC का किराया

भारतीय रेलवे (Indian Railway) अब ट्रेनों मे एक नया क्लास लाने जा रहा है। इसे एसी 3-टियर इकोनॉमी (AC 3-Tier Economy) क्लास के तौर पर जाना जाएगा। इसमें ज्यादा बर्थ होंगी। इसके बाद एसी थर्ड क्लास का किराया बढ़ाया जाएगा।

बिजनेस डेस्क। भारतीय रेलवे (Indian Railway) अब ट्रेनों मे एक नया क्लास लाने जा रहा है। इसे एसी 3-टियर इकोनॉमी (AC 3-Tier Economy) क्लास के तौर पर जाना जाएगा। इसमें ज्यादा बर्थ होंगी। इसके बाद एसी थर्ड क्लास का किराया बढ़ाया जाएगा। अब तक रेलवे के एसी कोचों में सिर्फ 3 क्लास ही थे, लेकिन अब ‘एसी थ्री टियर इकोनॉमी क्लास’ शुरू होने से इनकी संख्या 4 हो जाएगी।  इस क्लास के लिए अलग तरह के कोच बनाए जा रहे हैं। रेलवे की कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्टरी में ये कोच तैयार हो चुके हैं।

क्या फर्क होगा इस क्लास में
फिलहाल, ट्रेनों के एसी कोच को फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी के तीन क्लास में बांटा गया है। थ्री टियर एसी इकोनॉमी चौथा क्लास होगा। अभी थर्ड एसी में 72 बर्थ होती हैं, लेकिन नए थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास में 83 बर्थ होंगी। इस तरह, कुल 11 बर्थ ज्यादा होंगी। इससे रेलवे की आमदनी प्रति कोच बढ़ेगी। साथ ही, थर्ड एसी क्लास का किराया भी बढ़ाया जाएगा। थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास में उतनी ही जगह में ज्यादा बर्थ लगाई जाएगी, इसलिए वे एक-दूसरे से ज्यादा पास होंगी।

Latest Videos

थर्ड एसी से सस्ता होगा 3-टियर इकोनॉमी क्लास
बता दें कि जो लोग नए थर्ड एसी 3-टियर इकोनॉमी क्लास में सफर करेंगे, उन्हें थर्ड एसी के बराबर ही किराया देना होगा। वहीं, थर्ड एसी क्लास का किराया बढ़ जाएगा। नए कोच में रेलवे ने पहली बार हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक स्विचगियर को कोच के भीतर से हटा कर ट्रेन के निचले हिस्से में लगाया है। इससे कोच में 11 ज्यादा सीटें लगाने में आसानी हुई है। इसमें हर पैसेंजर के लिए अलग से एक एसी डक्ट दिया गया है, जिसे अपनी सुविधा के हिसाब से खोला या बंद किया जा सकता है। इसके अलावा, लाइटिंग व्यवस्था भी बेहतर की गई है।

शुरू होगा ट्रायल
किसी भी नए रेल इंजन या कोच को यात्रियों के लिए शुरू करने के पहले उसका ट्रायल रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन (RDSO) द्वारा किया जाता है। बुधवार को रेल कोच फैक्टरी कपूरथला से बने पहले थ्री टियर इकोनॉमी क्लास कोच को भी ट्रायल के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। रेलवे का कहना है कि ये कोच दुनिया में सबसे सस्ते एसी यात्री किराए वाले कोच होंगे। आरसीएफ (RCF) कपूरथला में ऐसे 248 कोच इस वर्ष बनाए जाएंगे। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result