आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक पुरानी फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह अपने पुराने अच्छे दिनों को याद कर रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।
बिजनेस डेस्क : 2014 में मोदी सरकार का एक नारा बहुत फेमस हुआ था, जिसमें कहा गया था कि अच्छे दिन आने वाले हैं। लेकिन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के दिग्गज महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) के लिए अच्छे दिन वो है, जब 9,800 में फिएट कार और 72 पैसे में 1 लीटर पेट्रोल मिलता था। हाल ही में आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक पुरानी फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह अपने पुराने अच्छे दिनों को याद कर रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन का ये पोस्ट...
महिंद्रा का वायरल पोस्ट
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक पुरानी फोटो ट्वीट की है जिसके जरिए उन्होंने बताया कि ये है अच्छे दिन पुराने दिन। दरअसल, ट्विटर पर उन्होंने 1963 के एक विज्ञापन का पोस्टर शेयर किया है जब फिएट का नया मॉडल देश में लॉन्च हुआ था। फिएट की 1000E मॉडल की कीमत 9800 रुपये थी। लेकिन आज तो इस कीमत में कार का एक टायर भी नहीं आता। सोशल मीडिया पर उनका ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। लोग इसपर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
जब 72 पैसे में मिलता था पेट्रोल
आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर एक यूजर ने 2 फरवरी 1963 के पेट्रोल बिल की एक फोटो शेयर की। इसमें 5 लीटर पेट्रोल की कीमत 3.60 रुपये है। यानी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72 पैसे थी। लेकिन आज तो देश में पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे है। इसकी कीमत 110 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है।
फिएट 1000E की खासियत
Fiat 1100 एक मशहूर कार थी जिसे 1950 के दशक में पेश किया गया था और 1960 के दशक के आखिर तक इसे बेचा गया था। कार मोनोकोक निर्माण के साथ आई थीष इस कार में एक हीटर और रेडियो भी शामिल था। कार 1089cc 4-सिलेंडर इंजन के साथ आई थी जो 36bhp का उत्पादन करने में सक्षम थी। वहीं, दूसरे वैरिएंट में 1,221 सीसी का इंजन दिया गया था। हालांकि लेटेस्ट कारों के साथ इसकी तुलना करना गलत होगा। लेकिन उन दिनों ये कार बहुत मशहूर थी।
ये भी पढ़ें- मोबाइल बैंकिग का करते हैं यूज तो इस तरह से ऐप्स करें डाउनलोड, इन मैसजों को करें इग्नोर
महेंद्र सिंह धोनी के गैराज में आई है एक और धांसू विंटेज कार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर