
मुंबई. महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने अपने पूराने ट्वीट को रिट्वीट कर महाराष्ट्र में सरकार बनाने की स्थित पर मजेदार अंदाज में शेयर किया है। इस द्वीट को पहली बार 15 नवंबर को शेयर किया गया था। जब इस ट्वीट को पहली बार शेयर किया गया था तो इसमें कबड्डी खेलते हुए खिलाड़ी खेलता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो के माध्यम से 'Never Give Up'का संदेश देने की कोशिश की गई है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और लोगों ने जमकर प्रशंसा की थी।
दरअसल महाराष्ट्र में बीजेपी और एनसीपी द्वारा सरकार बनाए जाने से सभी चौंक गए हैं क्योंकि कल शाम तक एनसीपी और शिवसेना गठबंधन द्वारा राज्य में सरकार बनाने की बात स्पष्ट की गई थी और सुबह होते ही खबर आई की बीजेपी और एनसीपी ने राज्यपाल से मुलाकात कर सीएम के पद पर देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री पद पर अजित पवार ने शपथ लिया। ये खबर देशभर की राजनीति के लिए चौंका देने वाली घटना मानी जा रही है।
महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद सोशल मीडिया पर कई प्रकार के ट्वीट किए जा रहे हैं। जिसमें आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट को काफी पसंद किया जा रहा है। इस ट्वीट के साथ लिखे गए संदेश को काफी पसंद किया जा रहा है, जिसमे लिखा गया है कि कठीन परिस्थितियों में भी उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। विफलता को भी सफलता में बदला जा सकता है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News