448.2 अरब डॉलर हुआ भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, इससे पहले कभी नहीं थी इतनी फॉरेन करेंसी

Published : Nov 22, 2019, 09:56 PM IST
448.2 अरब डॉलर हुआ भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, इससे पहले कभी नहीं थी इतनी फॉरेन करेंसी

सार

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 44.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 448.249 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। इस वृद्धि का कारण विदेशीमुद्रा आस्तियों में हुई वृद्धि है।  

मुंबई. देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 44.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 448.249 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। इस वृद्धि का कारण विदेशीमुद्रा आस्तियों में हुई वृद्धि है।

विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले कई सप्ताह से वृद्धि कायम है। पिछले सप्ताहांत में यह 1.71 अरब डॉलर बढ़कर 447.808 अरब डॉलर था।

रिजर्वबैंक के आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा आस्तियां 15 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 64.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 416.472 अरब डॉलर पर पहुंच गयीं। इसके विपरीत स्वर्ण आरक्षित भंडार 20 करोड़ डॉलर घटकर 26.709 अरब डॉलर रह गया।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से विशेष आहरण अधिकार 50 लाख डॉलर घटकर 1.435 अरब डॉलर रहा। जबकि मुद्राकोष के पास आरक्षित मुदाभंडार 30 लाख डॉलर बढ़कर 3.633 अरब डॉलर हो गया।

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है, एसियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट