एक भाई अरबपति दूसरा खाकपति, इन फैसलों ने अनिल अंबानी को पहुंचाया अर्श से फर्श पर

अनिल अंबानी का नाम कभी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में शामिल था। लेकिन अब उनकी कंपनियों को हो रहे घाटे के कारण उनका नेटवर्थ घट गया है। 4 जून को उनका जन्मदिन है. वे 63 साल के हो गए हैं। इस मौके पर जानें कि वे कैसे अर्श से फर्श पर पहुंचे। 

नई दिल्लीः आज अनिल अंबानी 63 साल के (Anil Ambani Birthday) हो गए। जब देश के बड़े बिजनेसमैन की बात की जाती है तो उसमें अंबानी परिवार का जिक्र सबसे पहले किया जाता है। अंबानी परिवार में भी मुकेश अंबानी का नाम देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन में लिया जाता है। मगर इसी परिवार के सदस्य अनिल अंबानी भी बहुत पॉपुलर हैं। बेशक इस वक्त अनिल कठिन परिस्थितियों से गुजर रहे हैं, मगर देश के नामी बिजनेसमैन में एक नाम उनका भी शामिल है। 2010 से पहले वो दुनिया के टॉप 10 अमीरों के लिस्ट में शामिल थे। वो दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति भी रहे थे। लेकिन समय के साथ उनकी स्थिति कमजोर पड़ गई। 

अनिल अंबानी की कंपनियों को घाटा
वर्ष 2010 में अनिल अंबानी के नेटवर्थ (Anil Ambani Networth) 13.7 अब डॉलर थी। वहीं 2019 के एक आंकड़े के मुताबिक उनकी नेटवर्थ बस 1.7 अरब डॉलर रह गई है। हाल में ही उन्हें उनकी कंपनियों के बोर्ड से निकालने की भी बात सामने आ चुकी है। फरवरी में ही SEBI ने अनिल अंबानी को रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के बोर्ड से बाहर रहने का आदेश दिया था। बता दें कि साल 2002 में पिता धीरूभाई अंबानी की मृत्यु के बाद जब रिलायंस इंडस्ट्रीज का बंटवारा हुआ, तो अनिल के हिस्से में इंफ्रास्ट्रक्चर, इंटरटेनमेंट और टेलीकॉम जैसा न्यू एज बिजनेस आया। इस बिजनेस ने अनिल अंबानी को दनिया के अमरों की सूची में ला खड़ा किया था। लेकिन कुछ समय बाद ही उनकी कंपनियों को भारी नुकसान हुआ। उनकी खुद की नेटवर्थ भी कम हो गई। 

Latest Videos

जानें कब कितनी हुई कमाई
बता दें कि रिलायंस ग्रुप के मुखिया अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर को मार्च तिमाही में 555 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। खर्चों में बढ़ोतरी के कारण कंपनी को घाटे का सामना करना पड़ा है। एक साल पहले इसी तिमाही में रिलायंस पावर मुनाफे में थी। वित्त वर्ष 2020-21 की मार्च तिमाही में रिलायंस पावर ने 72.56 करोड़ रुपये का नेट प्रोफिट हुआ था। कंपनी ने बताया कि बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान उसकी आय बढ़कर 1,878.40 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,691.19 करोड़ रुपये थी। कंपनी का खर्च भी हालांकि तिमाही रिव्यू के दौरान बढ़कर 2,525.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 1,647.69 करोड़ रुपये था। रिलायंस पावर को पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 605.91 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में उसने 228.63 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

पत्नी टीना अंबानी ने दी बधाई
अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी ने एक प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है। एक जमाने में बॉलीवुड की बेहतरीन और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक टीना अंबानी (टीना मुनीम) और अनिल अंबानी का लव और शादी भी काफी सुर्खियों में रहा था। टीना अंबानी से उनकी मुलाकात एक शादी समारोह के दौरान हुई थी। ब्लैक साड़ी में देखते ही अनिल अंबानी को उनका इंडियन लुक अच्छा लग गया था। जानकारी दें कि अनिल अंबानी का जन्म 4 जून 1959 को हुआ। वह शुरू से ही पढ़ाई में तेज थे। उन्होंने अमेरिका से एमबीए किया है। 1983 में रिलायंस में को चीफ ऑफिसर के रूप में उन्होंने काम करना शुरू किया था। वे बस 24 साल के थे। 

यह भी पढ़ें- रिटायरमेंट के बाद शौक किया पूरा, 11 सीनियर सिटीजन ने बना डाला म्यूजिक वीडियो 'Superstar After Retirement'

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC