महीने के अंत तक खर्च हो जाते हैं सारे रुपए.. इन तरीकों को आजमा के देखें, नहीं होगी जेब खाली

काफी कोशिशों के बावजूद आपके पास महीने के अंत में रुपए नहीं बचते हैं। इसके कई कारण हैं। ठीक तरह से बजट ना बनाना, बेवजह खर्च करना वगैरह वगैरह। इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप बेहतर बजट बनाएं, जिससे आपके रुपए कम खर्च होंगे। 

नई दिल्लीः आपने कभी गौर किया है कि आपकी लाख कोशिशों के बावजूद आपकी सैलरी (Salary) नहीं बचती है। महीना खत्म होते तक जैब भी खाली हो जाता है। इसका कारण है मिस मैनेजमेंट। यानी बचत करके नहीं चलना। आपके लिए सेविंग्‍स (Savings) यानी बचत अहम हिस्‍सा है। बिना सेविंग्‍स के आपके लिए आगे की प्‍लानिंग करना मुश्किल ही होगा। समझदारी के साथ की गई सेविंग्‍स आपको मुश्किल हालात में प्रोटेक्‍ट करती है, साथ ही जीवन के अहम लक्ष्‍यों को भी आप आसानी से हासिल कर लेते हैं। हालांकि, बचत के महत्‍व को जानते हुए भी ज्‍यादातर लोग पैसा नहीं बचा पाते (How to Save Money) हैं। इसकी कई वजहें हैं। 

बचत पर दें ध्यान
सेविंग्‍स की रास्‍ते में सबसे बड़ी दिक्‍कत आपकी बेतरतीब बजटिंग हो सकती है। अगर आप अपना बजट सही तरीके से बनाते हैं, तो आप पैसा नहीं बचा पाएंगे। हमेशा बजट बनाते समय आपको जरूरतें और इच्‍छाओं में फर्क करना होगा। आप अपनी इच्‍छाओं को कम करके या गैर-जरूरी खर्चे कम करके सेविंग कर सकते हैं। बजट बनाते समय हमेशा 50-30-20 का रूल फॉलो करना चाहिए। इसमें आपकी इनकम का 50 फीसदी आपकी जरूरतों के लिए, 30 फीसदी जो आप चाहते हैं, और शेष 20 फीसदी बचत है।

Latest Videos

लाइफस्टाइल लोन से बचें
हाल ही में देश में लाइफस्‍टाइल से जुड़े लोन देने वाले कर्जदाताओं की लाइन लग गई है। इस तरह के लोन कम से कम पेपरवर्क में तुरंत मिल जाते हैं। हालांकि, इस पर ब्‍याज दरें ज्‍यादा होती हैं, जिससे EMI ज्‍यादा होती है। जब आप ज्‍यादा EMI चुकाते हैं, तो इसका असर आपकी जेब पर पड़ता है। यानी, जो पैसा आप बचत के लिए रख सकते थे, उसे आपको EMI चुकाने में खर्च करना पड़ता है। इसलिए, जब तक बहुत जरूरी न हो, इस तरह के लोन लेने से बचना चाहिए। 

बिना जरूरत के खर्च
सेविंग्‍स की राह में एक और सबसे बड़ा रोड़ा गैर-जरूरी चीजों पर ज्‍यादा खर्च करना भी है। आज के डिजिटल दौर में डिस्‍काउंट्स और ऑफर्स के लिए आसानी से लोगों बिना वजह शॉपिंग कर लेते हैं। ऐसे खर्चे करने से पहले हमेशा दो बार सोचना चाहिए। इस तरह के खर्चे का असर आपके फाइनेंस पर पड़ता और यह सेविंग्‍स की राह में बड़ा रोड़ा साबित होता है। अगर आप इस तरह की विवेकाधीन खर्चों पर काबू नहीं रख पाते हैं, तो आप सेविंग्‍स को लेकर स्‍ट्रगल करेंगे। अगर आपने गैर जरूरी खर्चों पर काबू पा लिया तो किसी भी बुरे हालातों से निपटने में मदद मिल सकती है।

कर्ज को जल्दी चुकाएं
अगर आप कर्ज के बोझ के तले दबे हैं, तो आपके लिए पैसा बचा पाना मुश्किल होगा। कर्ज आपकी कमाई का एक बड़ा हिस्‍सा खा लेता है। महीने के आखिर में आपके पास बचत करने के लिए थोड़े पैसे ही बचे रहेंगे। इसलिए आपको कर्ज से मुक्त होने की कोशिश करनी चाहिए। यहां यह ध्‍यान रखें कि सभी तरह के कर्ज आपके लिए नुकसानदायक नहीं है। अगर आपके नई स्किल या कोर्स सीखने के लिए लोन लिया है, तो आप आगे उससे अपनी इनकम में इजाफा कर सकते हैं। इस तरह का कर्ज बुरा नहीं है। जानकारों का कहना है कि थोड़ा बहुत भी फोकस होकर कोशिश करें, तो आप पैसा बचा सकते हैं और इस सेविंग्‍स का इस्‍तेमाल अलग-अलग फाइनेंशियल इन्‍स्‍ट्रूमेंट्स में निवेश कर वेल्‍थ क्रिएशन कर सकते हैं। जैसे कि म्‍यूचुअल फंड में सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिए रेग्‍युलर निवेश कर अपने जीवन के लक्ष्‍यों के लिए खाका तैयार कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- 2021-22 के लिए PF डिपोजिट पर सरकार ने बताया कितना मिलेगा रेट ऑफ इंट्रेस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts