सीनियर सिटीजन ने एक कमाल का म्यूजिक वीडियो बनाया है। वीडियो की खास बात है कि इसके एक्टर, डायरेक्टर, सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर, कंपोजर, सिनेमेटोग्राफर सभी रिटायर्ड लोग हैं। इस वीडियो को बजाज एलियांज ने जागरुकता के तौर पर बनवाया है।
नई दिल्लीः बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस (Bajaj Allianz Life Insurance) ने एक खास म्यूजिक वीडियो लांच किया है। यह खास इसलिए है क्योंकि इसमें एक्टर, सिंगर, म्यूजिक कंपोजर, राइटर, सिनेमेटोग्राफर्स सभी सीनियर सिटीजन हैं। कुल 11 रिटायर्ड लोगों ने इसे बनाया है। मेंटर के रूप में बॉलीवुड के अलग-अलग क्षेत्र के एक्सपर्ट ने उन्हें पहले की तरह पैशनेट बनाया। और जब वीडियो बनी तो लगातार वायरल होने लगी। इस म्यूजिक वीडियो का नाम है, सुपरस्टार आफ्टर रिटायरमेंट (Superstar After Retirement)। इसमें कोई रिटायर्ड बैंकर हैं, तो कोई टीचर और इंजीनियर। बजाज आलियांज ने इसके लिए पूरे देश में ऑनलाइन ऑडिशन करवाया था। 5404 लोगों ने इसमें पार्टिसिपेट किया। उन सबमें से 11 लोगों को चुना गया। 37 दिन के 450 घंटों से भी ज्यादा
सेकेंड इनिंग में खुल कर जीने का संदेश
इस वीडियो का एक मात्र संदेश है कि आप अपने सेकेंड इनिंग (रिटायरमेंट के बाद की लाइफ) को खुल कर जीएं। जो पहले करना चाहते थे वो करें। किसी कारण से अगर आप अपने पैशन को फॉलो नहीं कर पाए तो उसे फॉलो करें। वीडियो के आखिरी के कुछ सेकेंडों में इस बात को अलग अंदाज में कहा गया है। बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर चंद्रमोहन मेहरा ने कहा कि रिटायर्ड सीनियर सिटीजन को उनके गोल तक पहुंचाने के लिए हम जागरूक कर रहे हैं। ताकि वे अपने लाइफ गोल को समझ सकें। हम उन्हें बताने की कोशिश कर रहे हैं कि सेकेंड इनिंग में आप ज्यादा खुल कर दुनिया देख सकते हैं। ज्यादा आजादी के साथ अपने पैशन को फॉलो कर सकते हैं। लाइफ यहीं नहीं थमी। रिटायरमेंट के बाद फाइनांशियल सिक्यूरिटी और जमा पुंजी से अपने अधूरे सपने को लोग पूरा कर सकते हैं।
थोड़ा हटके हो रिटायरमेंट प्लान
उन्होंने बताया कि बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कस्टमर्स को जीवन भर के लिए अपनी पेंशन को सुरक्षित करने में सक्षम बनाता है। बजाज आलियांज अलग-अलग कस्टमर के लिए अपने तरह का खास प्लान तैयार करके रखता है। कस्टमर को नौ एनुअल ऑप्शन मिलता है। वे किसी भी तरह का प्लान ले सकते हैं। कंपनी अपने कस्टमर को तय समय पर पेमेंट कर देती है। इससे वे अपने रिटायरमेंट के जीवन को आनंद से जी सकते हैं। इस प्लान के तहत पॉलिसी लेनेवाले कस्टमर के जीवनसाथी को गारंटी इनकम भी प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें- PM Care For Children Scheme: कोरोना काल में माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए खास है यह स्कीम, जानें डिटेल