Income Tax : जिन्हें ऑनलाइन ITR भरने में होती है दिक्कत, अब वे पास के पोस्ट ऑफिस में कर सकते हैं फाइल

Published : Jul 17, 2021, 04:40 PM IST
Income Tax : जिन्हें ऑनलाइन ITR भरने में होती है दिक्कत, अब वे पास के पोस्ट ऑफिस में कर सकते हैं फाइल

सार

टैक्सपेयर्स नई आयकर वेबसाइट https://www.incometax.gov.in./ के जरिए आईटीआर फाइल करते हैं। लेकिन जो लोग टेक प्रेमी नहीं हैं, वे अपने नजदीकी डाकघर के सीएससी सेंटर पर जा सकते हैं।

नई दिल्ली. अब आयकर रिटर्न जमा करने के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने नजदीकी डाकघर के सीएससी काउंटर पर आसानी से आयकर रिटर्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इंडिया पोस्ट ने 14 जुलाई की इसकी घोषणा की। 

डाकघर से मिल रहीं कई सुविधाएं
देश भर में फैले डाकघर के सीएससी काउंटर लोगों को एक ही जगह पर कई सुविधाएं, जैसे- डाक, बैंकिंग और बीमा की सुविधा दे रही हैं। ये डाकघर सीएससी काउंटर कई सरकारी सेवाएं और सूचनाएं देते हैं।

आईटीआर दाखिल करने का आसान तरीका 
टैक्सपेयर्स नई आयकर वेबसाइट https://www.incometax.gov.in./ के जरिए आईटीआर फाइल करते हैं। लेकिन जो लोग टेक प्रेमी नहीं हैं, वे अपने नजदीकी डाकघर के सीएससी सेंटर पर जा सकते हैं। 7 जून को नया आयकर पोर्टल www.incometax.gov.in लॉन्च किया गया था।

तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से नई वेबसाइट
दरअसल, पुरानी वेबसाइट में लगातार कई तकनीकी गड़बड़ियां आ रही थीं, जिसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 22 जून को इन्फोसिस के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद ही नई वेबसाइट बनाई गई।

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट