एप्‍पल इंक के रिटेल और कॉरपोरेट कर्मचारियों को देना होगा कोवि‍ड-19 बूस्‍टर शॉट का सबूत

Published : Jan 17, 2022, 12:26 PM IST
एप्‍पल इंक के रिटेल और कॉरपोरेट कर्मचारियों को देना होगा कोवि‍ड-19 बूस्‍टर शॉट का सबूत

सार

एप्‍पल इंक (Apple Inc) के रिटेल और कॉर्पोरेट कर्मचारियों को कोविड 19 बूस्टर शॉट (Covid-19 Booster Shot) का सबूत देना होगा। रिपोर्ट के अनुसार 24 जनवरी से, बिना टीकाकरण वाले कर्मचारियों या जिन्होंने टीकाकरण का प्रमाण नहीं दिया है उन्हें Apple ऑफिस में प्रवेश करने के लिए COVID-19 की नेगेटिव टेस्‍ट रिपोर्ट देनी होगी।

बिजनेस डेस्‍क। द वर्ज ने शनिवार को एक इंटरनल ईमेल का हवाला देते हुए बताया कि एप्‍पल इंक (Apple Inc) के रिटेल और कॉर्पोरेट कर्मचारियों को कोविड 19 बूस्टर शॉट (Covid-19 Booster Shot) का सबूत देना होगा। रिपोर्ट के अनुसार 24 जनवरी से, बिना टीकाकरण वाले कर्मचारियों या जिन्होंने टीकाकरण का प्रमाण नहीं दिया है उन्हें Apple ऑफिस में प्रवेश करने के लिए COVID-19 की नेगेटिव टेस्‍ट रिपोर्ट देनी होगी। द वर्ज ने कहा कि यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि परीक्षण की आवश्यकता कॉर्पोरेट और खुदरा दोनों कर्मचारियों पर लागू होती है या नहीं।

बूस्‍टर डोज लगाना जरूरी
द वर्ज के अनुसार COVID-19 टीकों की प्राइमरी सीरीज की प्रभावशीलता में कमी और ओमाइक्रोन जैसे अत्यधिक ट्रांसमिसेबल वेरिएंट के कारण, इस गंभीर बीमारी से बचने के लिए एक बूस्टर शॉट लगाना जरूरी है। अब यह आपके कोविड 19 वैक्‍सीनेशन का हिस्‍सा बन गया है। एप्‍पल की ओर से अभी इस मामले में कोई आध‍िकारिक बयान नहीं आया है। यूएस में कई कंपनियां अपने COVID-19 नियमों को सख्‍त कर रही हैं, टीकाकरण अनिवार्य कर रही हैं और बैक-टू-ऑफ़िस प्‍लानिंग को डिले कर रही हैं। क्योंकि ओमिक्रॉन वैरिएंट पूरे देश में लगातार बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें:- गूगल कर्मचारियों को हर सप्‍ताह कराना होगा कोविड टेस्‍ट, तभी मिलेगी ऑफिस में एंट्री

इन कंपन‍ियों ने दिए आदेश
इस हफ्ते, फेसबुक पैरेंट मेटा प्लेटफॉर्म्स ने कार्यालयों में लौटने वाले सभी कर्मचारियों के लिए COVID-19 बूस्टर शॉट्स अनिवार्य कर दिए। कंपनी ने यूएस कार्यालय को 31 जनवरी की पूर्व योजना से 28 मार्च तक फिर से खोलने में भी देरी की। अल्फाबेट इंक के Google ने शुक्रवार को कहा कि यह अस्थायी रूप से अपने अमेरिकी कार्यालयों में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए साप्ताहिक COVID-19 परीक्षण अनिवार्य कर रहा है। द इंफॉर्मेशन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Amazon.com इंक ने अपने यूएस वेयरहाउस वर्कर्स को बूस्टर शॉट लगाने के लिए 40 डॉलर ऑफर किए हैं।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें