ATM से पैसा निकालना महंगा: 5 फ्री ट्रांजेक्शन के बाद अब देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

Published : Aug 17, 2022, 11:08 AM ISTUpdated : Aug 17, 2022, 01:28 PM IST
ATM से पैसा निकालना महंगा: 5 फ्री ट्रांजेक्शन के बाद अब देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

सार

1 अगस्त 2022 से बैंकों ने इंटरचेंज फीस बढ़ा दी है। अब फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन के लिए 15 की जगह 17 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन और नॉन फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन के लिए 5 की जगह 6 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन का शुल्क देना होगा। 

मुंबई. आरबीआई ने बैंको को एटीएम से कैश निकासी पर चार्ज बढ़ाने की अनुमति दे दी है। यह नियम 1 जनवरी 2022 से प्रभावी है। इसके तहत सेम बैंक के एटीएम में महीने में 5 ट्रांजेक्श फ्री होंगे और इसके बाद 21 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन शुल्क देना होगा। वहीं आप किसी दूसरे बैंक का एटीएम यूज करते हैं तो महीने में सिर्फ 3 ट्रांजेक्शन ही फ्री होंगे और इसके बाद हर ट्रांजेक्शन के लिए 21 रुपए शुल्क कटौती की जाएगी। पहले यह 15 रुपए था फिर बढ़ाकर 17 रुपए किया गया। इसके बाद 20 रुपए और अब 21 रुपए कर दिया गया है। यानि एटीएम से बार-बार पैसा निकालना भारी पड़ जाएगा।

बैंकों ने बढ़ाए इंटरजेंच शुल्क
भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को इंटरचेंज फीस बढ़ाने की अनुमति दे दी है, जिसके बाद बैंकों ने इसे बढ़ा दिया है। अब प्रत्येक फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन पर 15 रुपए की जगह 17 रुपए का इंटरचेंज शुल्क देना होगा। वहीं नॉन फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन के लिए 5 की जगह 6 रुपए देने पड़ेंगे। दरअसल, जब भी आप किसी एक बैंक का एटीएम कार्ड किसी दूसरे बैंक के एटीएम में यूज करते हैं तो आपके बैंक को एटीएम वाले बैंक को हर ट्रांजेक्शन पर फीस देनी पड़ती है। यही इंटरचेंज शुल्क होता है और अंततः बैंक यह ग्राहकों से ही वसूल करते हैं। इसलिए अब जब भी किसी दूसरे बैंक एटीएम का यूज करें तो यह ध्यान दें कि यह फ्री नहीं है। 

एटीएम रखने का भी चार्ज लगाते हैं बैंक

  • एसबीआई क्लासिक डेबिट कार्ड पर 125 रुपए सालाना का चार्ज करता है।
  • एसबीआई युवा और गोल्ड डेबिट कार्ड पर 175 रुपए प्रतिवर्ष चार्ज करता है।
  • एसबीआई काम्बो डेबिट कार्ड पर 250 रुपए और प्लेटिनम कार्ड पर 350 रुपए चार्ज करता है।
  • एसबीआई डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट पर 300 रुपए और एटीएम पिन जेनरेशन पर 50 रुपए चार्ज करता है।
  • एसबीआई एक लाख तक के 3 ट्रांजेक्शन फ्री देता है जबकि ग्रामीण इलाकों में यह सीमा 5 तक है।
  • पंजाब नेशनल बैंक रुपे, वीजा, गोल्ड, प्लेटिनम सभी पर 250 रुपए सालाना चार्ज करता है।
  • पंजाब नेशनल बैंक एनुअल मेंटेनेंस चार्ज के तौर पर 150 रुपए प्रति वर्ष चार्ज करता है।
  • पंजाब नेशनल बैंक मेट्रो शहरों में 3 ट्रांजेक्शन और नॉन मेट्रो में 5 फ्री ट्रांजेक्शन की अनुमति देता है।
  • एचडीएफसी सेविंग व सैलरी अकाउंट पर मेट्रो में 3 व अन्य जगहों पर 5 फ्री ट्रांजेक्शन देता है।
  • एचडीएफसी फ्री लिमिट के बाद 21 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन का शुल्क काटता है।
  • आईसीआईसीआई बैंक 4 फ्री ट्रांजेक्शन के बाद प्रति ट्रांजेक्शन 150 रुपये शुल्क वसूल करता है।
  • एक्सिस बैंक 4 फ्री ट्रांजेक्शन या प्रति माह 1.5 लाख के ट्रांजेक्शन पर शुल्क नहीं लेता 
  • एक्सिस बैंक फ्री या 1.5 लाख की निकासी के बाद प्रति ट्रांजेक्शन 150 रुपए शुल्क लेता है।

1987 में लगा था पहला एटीएम
1987 में मुंबई में एचएसबीसी ने पहला एटीएम लगाया है तब से लेकर अब तक देश भर में 1 लाख 15 हजार 605 एटीएम स्थापित हो चुके हैं। 31 मार्च 2021 तक देश भर में विभिन्न बैंकों द्वारा कुल 90 करोड़ डेबिट कार्ड जारी किए गए हैं। इंडियन बैंक एसोसिएशन ने 1997 में पहली बार नेटवर्क शेयर शुरू किया जिसके माध्यम से किसी भी बैंक का एटीएम किसी दूसरे बैंक के एटीएम में यूज किया जाने लगा।

यह भी पढ़ें

महंगाई की एक और मार: आटा-चावल के बाद अब Milk का रेट बढ़ा, दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी
 

 

  
 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें