ATM से पैसा निकालना महंगा: 5 फ्री ट्रांजेक्शन के बाद अब देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

1 अगस्त 2022 से बैंकों ने इंटरचेंज फीस बढ़ा दी है। अब फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन के लिए 15 की जगह 17 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन और नॉन फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन के लिए 5 की जगह 6 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन का शुल्क देना होगा। 

मुंबई. आरबीआई ने बैंको को एटीएम से कैश निकासी पर चार्ज बढ़ाने की अनुमति दे दी है। यह नियम 1 जनवरी 2022 से प्रभावी है। इसके तहत सेम बैंक के एटीएम में महीने में 5 ट्रांजेक्श फ्री होंगे और इसके बाद 21 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन शुल्क देना होगा। वहीं आप किसी दूसरे बैंक का एटीएम यूज करते हैं तो महीने में सिर्फ 3 ट्रांजेक्शन ही फ्री होंगे और इसके बाद हर ट्रांजेक्शन के लिए 21 रुपए शुल्क कटौती की जाएगी। पहले यह 15 रुपए था फिर बढ़ाकर 17 रुपए किया गया। इसके बाद 20 रुपए और अब 21 रुपए कर दिया गया है। यानि एटीएम से बार-बार पैसा निकालना भारी पड़ जाएगा।

बैंकों ने बढ़ाए इंटरजेंच शुल्क
भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को इंटरचेंज फीस बढ़ाने की अनुमति दे दी है, जिसके बाद बैंकों ने इसे बढ़ा दिया है। अब प्रत्येक फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन पर 15 रुपए की जगह 17 रुपए का इंटरचेंज शुल्क देना होगा। वहीं नॉन फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन के लिए 5 की जगह 6 रुपए देने पड़ेंगे। दरअसल, जब भी आप किसी एक बैंक का एटीएम कार्ड किसी दूसरे बैंक के एटीएम में यूज करते हैं तो आपके बैंक को एटीएम वाले बैंक को हर ट्रांजेक्शन पर फीस देनी पड़ती है। यही इंटरचेंज शुल्क होता है और अंततः बैंक यह ग्राहकों से ही वसूल करते हैं। इसलिए अब जब भी किसी दूसरे बैंक एटीएम का यूज करें तो यह ध्यान दें कि यह फ्री नहीं है। 

Latest Videos

एटीएम रखने का भी चार्ज लगाते हैं बैंक

1987 में लगा था पहला एटीएम
1987 में मुंबई में एचएसबीसी ने पहला एटीएम लगाया है तब से लेकर अब तक देश भर में 1 लाख 15 हजार 605 एटीएम स्थापित हो चुके हैं। 31 मार्च 2021 तक देश भर में विभिन्न बैंकों द्वारा कुल 90 करोड़ डेबिट कार्ड जारी किए गए हैं। इंडियन बैंक एसोसिएशन ने 1997 में पहली बार नेटवर्क शेयर शुरू किया जिसके माध्यम से किसी भी बैंक का एटीएम किसी दूसरे बैंक के एटीएम में यूज किया जाने लगा।

यह भी पढ़ें

महंगाई की एक और मार: आटा-चावल के बाद अब Milk का रेट बढ़ा, दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी
 

 

  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान