
बिजनेस डेस्कः अगर किसी के एक से ज्यादा बैंकों में अकाउंट हों और वह किसी खाते को बंद करवाना चाहता है, तो बैंक इस पर चार्ज वसूल करते हैं। यह एक तरह की पेनल्टी होती है। यह पेनल्टी कितनी लगेगी, यह इस बात पर निर्भर करता है कि अकाउंट किस बैंक में है और खोले जाने के कितने समय के बाद उसे बंद कराया जा रहा है। आम तौर पर करीब-करीब सभी बैंकों में अकाउंट खोलने के 1 साल बाद खाता बंद कराने पर किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाता है, लेकिन इससे कम समय के भीतर अकाउंट बंद कराने पर बैंक चार्ज वसूलते हैं।
बैंक तय करती है शुल्क
यह जानना जरूरी है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों में अकाउंट बंद करने को लेकर कोई खास दिशा-निर्देश नहीं दिए हैं। ऐसे में, अकाउंट बंद करने पर कितना चार्ज लिया जाएगा, यह पूरी तरह से बैंक ही तय करते हैं। बैंकों ने खाता बंद कराने पर अपने हिसाब से अलग-अलग नियम बना रखे हैं और उसी के मुताबिक चार्ज वसूल करते हैं। सरकारी बैंक हो या प्राइवेट, सभी अकाउंट बंद करवाने पर कुछ न कुछ चार्ज वसूल करते ही हैं।
एसबीआई का ये है चार्ज
अगर कोई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अपना अकाउंट बंद कराने जा रहा है, तो 1 साल के बाद कोई चार्ज नहीं देना होगा। वहीं, खाता खोलने के 14 दिन के बाद और 1 साल के भीतर खाता बंद कराने पर 500 रुपए पेनल्टी और जीएसटी (GST) चार्ज देना पड़ता है।
आईसीआईसीआई में नहीं देना होता है शुल्क
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में अकाउंट बंद कराने पर 30 दिनों के भीतर कोई शुल्क नहीं देना होता है। वहीं, 31वें दिन से लेकर 1 साल के भीतर खाता बंद कराने पर 500 रुपए का शुल्क देना पड़ता है। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में 14 दिन के भीतर और 1 साल के बाद अकाउंट बंद कराने पर कोई शुल्क नहीं देना होता है। हालांकि, 15वें दिन से 6 महीने के भीतर अकाउंट बंद कराने पर 1 हजार रुपए और छठे महीने से लेकर 12वें महीने तक अकाउंट बंद कराने पर 500 रुपए का शुल्क देना होगा।
पीएनबी का यह है रूल
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में भी अकाउंट खोलने के बाद 14 दिन के भीतर उसे बंद कराने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा। वहीं, 14 दिन से लेकर 1 साल के भीतर खाता बंद कराने पर चार्ज अलग-अलग अकाउंट के हिसाब से देना होता है। अगर रिकरिंग डिपॉजिट (RD) अकाउंट बंद करा रहे हैं तो 100 रुपए, बचत खाता (Saving Account) बंद कराने पर 300 रुपए और चालू खाता (Current Account) बंद कराने पर 600 रुपए बतौर शुल्क देना होता है। एक साल के बाद खाता बंद कराने पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है।
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: कुछ किसानों को लौटाने पड़ सकते हैं पीएम किसान योजना के पैसे, फौरन चेक करें लिस्ट में अपना नाम