बंधन बैंक ने फ‍िक्‍स्‍ड डिपॉजिट की दरों में किया बदलाव, जानिए क्‍या हैं नई दरें

बंधन बैंक (Bandhan Bank) में सात दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली जमाओं के लिए फिक्‍स्‍ड ड‍िपॉजिट की दरें (Fixed Deposit Interest Rates) 3 फीसदी प्रति वर्ष से लेकर 6.25 फीसदी प्रति वर्ष तक हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 14, 2022 5:02 AM IST / Updated: Jan 14 2022, 12:02 PM IST

बिजनेस डेस्‍क। प्राइवेट लेंडर बंधन बैंक ने फ‍िक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों (Fixed Deposit Interest Rates) में बदलाव किया है। बंधन बैंक में सात दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली जमाओं के लिए FD दरें 3 फीसदी प्रति वर्ष से लेकर 6.25 फीसदी प्रति वर्ष तक हैं।  सात दिनों से 14 दिनों और 15 दिनों से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली FD के लिए बंधन बैंक 3 फीसदी ब्याज दर प्रदान करता है। 31 दिनों से छह महीने से कम समय में परिपक्व होने वाली एफडी के लिए बैंक 3.50 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है। 6 महीने से एक साल से कम की जमा राशि के लिए, बंधन बैंक 4.50 फीसदी ब्याज दर प्रदान करता है। 6 महीने से एक साल से कम समय में मैच्योर होने वाली जमाओं के लिए बंधन बैंक 4.50 फीसदी देता है। FD की दरें 2 करोड़ रुपए से कम के रिटेल डिपॉजिट पर लागू हैं।

आम जनता के लिए बंधन बैंक की नई FD दरें (2 करोड़ रुपए से कम)
7 दिन से 14 दिन- 3.00 फीसदी
15 दिन से 30 दिन- 3.00 फीसदी
31 दिन से 2 महीने से कम- 3.50 फीसदी
2 महीने से 3 महीने से कम- 3.50 फीसदी
3 महीने से 6 महीने से कम- 3.50 फीसदी
6 महीने से 1 साल से कम- 4.50 फीसदी
1 साल से 18 महीने- 5.25 फीसदी
18 महीने से ऊपर 2 साल से कम- 5.25 फीसदी
2 साल से 3 साल से कम- 6.25 फीसदी
3 साल से 5 साल से कम- 6.25 फीसदी
5 साल से 10 साल तक- 5.60 फीसदी

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमत में जबरदस्‍त उछाल, आज इतना हो गया महंगा

बंधन बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई FD दरें (2 करोड़ रुपए से कम)
वरिष्ठ नागरिकों को नियमित ग्राहकों के लिए स्लैब दरों पर अतिरिक्त 75 आधार अंक मिलते हैं। नवीनतम संशोधन के साथ, बंधन बैंक में वरिष्ठ नागरिकों के लिए FD दरें अब 3.75 फीसदी से लेकर 7 फीसदी प्रति वर्ष से हैं।
7 दिन से 14 दिन -3.75 फीसदी
15 दिन से 30 दिन- 3.75 फीसदी
31 दिन से 2 महीने से कम- 4.25 फीसदी
2 महीने से 3 महीने से कम- 4.25 फीसदी
3 महीने से 6 महीने से कम- 4.25 फीसदी
6 महीने से 1 साल से कम-5.25 फीसदी
1 साल से 18 महीने- 6 फीसदी
18 महीने से ऊपर 2 साल से कम- 6.00 फीसदी
2 साल से 3 साल से कम- 7 फीसदी
3 साल से 5 साल से कम-7 फीसदी
5 साल से 10 साल तक- 6.35 फीसदी

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024